लक्ष्मी नारायण (बिड़ला) मंदिर, इस्कॉन ईस्ट ऑफ कैलाश, इस्कॉन द्वारका, बद्री भगत झंडेवाला मंदिर, छतरपुर मंदिर, प्रीत विहार का गुफा वाला मंदिर, पंजाबी बाग, रोहिणी और आसफ अली रोड स्थित श्रीराम हनुमान वाटिका सहित तमाम मंदिरों में तैयारियां पूरी कर ली हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मुख्य द्वार से लेकर गर्भगृह तक पाइप और बल्लियों से लाइन की व्यवस्था की गई है। मंदिर प्रबंधन समितियों ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। बड़े मंदिरों में सौ से अधिक सेवादार तैनात होंगे, जो आने-जाने वाले हर श्रद्धालु पर नजर रखेंगे। पुलिस की ओर से भी मंदिरों के अंदर और बाहर गहन जांच, सीसीटीवी निगरानी और भीड़ नियंत्रण के इंतजाम किए गए हैं।
No Comments: