header advertisement

AI Trend: गूगल जेमिनी पर छा गया नया ट्रेंड! लोग Bike के साथ बना रहे धांसू फोटो, आप भी ट्राई करें प्रॉम्प्ट

Google Gemini का नया Nano Banaa AI फीचर सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। अब हर कोई इससे अपनी बाइक वाली रियलिस्टिक AI फोटो बना रहा है। अगर आप भी वायरल ट्रेंड का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो बस इन 7 प्रॉम्प्ट को कॉपी-पेस्ट करें और जादू देखिए!

Google Gemini इन दिनों सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। कंपनी के नए Nano Banana AI फीचर ने फोटो जनरेशन की दुनिया में मानो क्रांति ला दी है। पहले जहां लोग 3D, रेट्रो और सेलिब्रिटी-स्टाइल फोटोज बना रहे थे, वहीं अब एक नया ट्रेंड हर जगह छा गया है।

लोग इस फीचर का इस्तेमाल करके बाइक के साथ ऐसी तस्वीरें बना रहे हैं, जो इतनी रियल लगती हैं कि देखकर असली और नकली में फर्क करना मुश्किल हो जाता है। इंस्टाग्राम, फेसबुक और X (ट्विटर) पर तो बाइक वाली ये AI इमेज खूब वायरल हो रही हैं।
खास बात यह है कि अब हर कोई आसानी से यह ट्रेंड फॉलो कर सकता है। इसके लिए किसी प्रोफेशनल स्किल की जरूरत नहीं, बस कुछ खास AI प्रॉम्प्ट कॉपी-पेस्ट करने होंगे और Google Gemini बाकी काम खुद कर देगा।

ये रहे 7 ट्रेंडिंग प्रॉम्प्ट्स
Dust Effect Image:
“A man riding a bike, cinematic dust clouds around, golden sunset lighting, high contrast dramatic edit.”

Night River Image:
“A man with a black leather jacket on a bike, neon city lights in background, cyberpunk effect, cinematic glow.”

Desert Adventure Ride:
“Man with bike on desert road, hot sun, long shadows, cinematic adventure style photo edit.”

Rain Ride Shot:
“Biker with helmet riding in rain, water splashes, cinematic dark blue tones, epic action shot.”

Retro Classic Look:
“Man with retro bike, vintage tones, warm filters, film-style photo edit with cinematic grain.”

Mountain Rider Scene:
“Biker with sports bike on hill road, clouds in background, cinematic dramatic sky, HDR style.”

Cafe Racer Mood:
“Man sitting on cafe racer bike, casual outfit, soft light, moody cinematic photography look.”

ऐसे करें AI टूल का इस्तेमाल

  • सबसे पहले अपने फोन में Google Gemini एप खोलें।
  • अगर आप लैपटॉप या डेस्कटॉप पर हैं, तो Google AI Studio वेबसाइट पर जाएं।
  • चैटबॉक्स में ऊपर दिए गए प्रॉम्प्ट में से कोई एक को कॉपी-पेस्ट करें।
  • अब “+” आइकन पर क्लिक करें और अपनी कोई साफ फोटो अपलोड करें।
  • बाइक का नाम और रंग जरूर जोड़ें, ताकि इमेज सटीक बने।
  • एंटर दबाते ही कुछ मिनट में आपकी बाइक वाली फोटो तैयार हो जाएगी।

Nano Banaa AI फीचर ने लोगों को अपनी कल्पना को हकीकत में बदलने की ताकत दे दी है। अब चाहे आप बाइक लवर हों या सोशल मीडिया क्रिएटर, बस एक प्रॉम्प्ट से आप ऐसी तस्वीरें बना सकते हैं जिसे लोग देखते ही रह जाएंगे।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics