header advertisement

Trump: ट्रंप ने फिर कहा- टैरिफ की धमकी के चलते भारत-पाकिस्तान ने रोका संघर्ष, विमान गिरने को लेकर किया यह दावा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष खत्म करवाने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच हुई गोलीबारी में सात विमान मार गिराए गए, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि वे किस देश के थे।

रविवार को टीवी चैनल को दिए एक साक्षात्कार में ट्रंप ने दावा किया कि ‘टैरिफ के खतरे’ ने भारत और पाकिस्तान को युद्ध रोकने पर मजबूर किया। वे युद्ध कर रहे थे। सात विमान मार गिराए गए; यह बहुत बड़ी बात है और यह एक परमाणु युद्ध हो सकता था। ट्रंप ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने लाखों लोगों की जान बचाने के लिए उनकी प्रशंसा की है।

उन्होंने कहा, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने वास्तव में अभी कहा था कि राष्ट्रपति ट्रंप ने ऐसा करके लाखों लोगों की जान बचाई।  अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान पर 200 प्रतिशत शुल्क लगाने की धमकी दी थी, जिससे उन्हें युद्ध रोकने पर मजबूर होना पड़ा। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने दोनों देशों से कहा…हम 200 टैरिफ लगाने जा रहे हैं, जिससे आपके लिए सौदा करना असंभव हो जाएगा, और हम आपके साथ व्यापार नहीं करेंगे और 24 घंटे बाद मैंने युद्ध को सुलझा लिया।

भारत ट्रंप के दावे का खंडन करता रहा है
बता दें कि, 10 मई को ट्रंप ने सोशल मीडिया पर घोषणा की थी कि वाशिंगटन की मध्यस्थता के बाद भारत और पाकिस्तान “पूर्ण और तत्काल” युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं। तब से उन्होंने दर्जनों बार यह दावा दोहराया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष को “समाधान” में मदद की है। भारत ने लगातार यह कहा है कि पाकिस्तान के साथ शत्रुता समाप्त करने पर सहमति दोनों सेनाओं के सैन्य संचालन महानिदेशकों के बीच सीधी बातचीत के बाद बनी थी।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics