बजट से दोगुनी हुई ‘एक दीवाने…’ की कमाई, आयुष्मान-रश्मिका की ‘थामा’ का जादू भी कायम, जानिए 12वें दिन की कमाई
Thamma VS Ek Deewane Ki Deewaniyat Collection: हॉरर कॉमेडी फिल्म 'थामा' और इंटेंस लव स्टोरी मूवी 'एक दीवाने की दीवानियत' 21 अक्तूबर को एक साथ थिएटर में लगीं। आज रिलीज के 12वें दिन जानिए दोनों फिल्मों का कैसा है हाल?
दिवाली के अवसर पर 21 अक्तूबर को दो बॉलीवुड फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी। दोनों ही फिल्में कलेक्शन जुटाने के मामले में चमक रही हैं। यह शानदार प्रदर्शन तब है, जब पहले से ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ जैसी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह कब्जा जमा रखा है। जी हां, बात ‘थामा’ और ‘एक दीवाने की दीवानियत’ की हो रही है। जानिए दोनों फिल्मों का आज का प्रदर्शन
12वें दिन कितना रहा ‘थामा’ का कलेक्शन?
मैडॉक के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की फिल्म ‘थामा’ 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले चुकी है। हालांकि, फिल्म अपने बजट से काफी दूर है। कलेक्शन के मामले में फिल्म ठीकठाक प्रदर्शन कर रही है, ऐसे में संभव है कि यह जल्द ही अपनी लागत वसूल कर ले। ओपनिंग डे पर थामा ने 24 करोड़ रुपये कमाकर शुरुआत की थी। पहले सप्ताह कलेक्शन 108.4 करोड़ रुपये रहा। कल शुक्रवार को इसकी कमाई तीन करोड़ रुपये रही थी। वहीं, आज शनिवार को 12वें दिन खबर लिखे जाने तक प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक यह फिल्म अब तक 2.6 करोड़ रुपये कमा चुकी है। अंतिम आंकड़े आने तक इनमें इजाफा तय है। फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस 114 करोड़ रुपये हो चला है। इसकी लागत 145 करोड़ रुपये करीब बताई जा रही है।
‘एक दीवाने की दीवानियत’ का कारोबार
हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा अभिनीत फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ कम बजट की फिल्म है। बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का इसे खूब प्यार मिल रहा है। ओपनिंग डे पर फिल्म ने 9 करोड़ रुपये कमाए थे। पहले सप्ताह टोटल कलेक्शन 55.15 करोड़ रुपये रहा। कल शुक्रवार को फिल्म की कमाई 2.35 करोड़ रुपये रही। वहीं, आज शनिवार को 12वें दिन खबर लिखे जाने तक इस फिल्म ने 1.98 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। करीब 30 करोड़ रुपये की लागत में बनी फिल्म का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 59.48 करोड़ रुपये हो गया है।
दोनों में कौन बेहतर स्थिति में?
अगर तुलनात्मक रूप से देखा जाए तो ‘थामा’ भले ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। मगर, अपने बजट के मुताबिक यह फिल्म अब भी बहुत बेहतर स्थिति में नहीं है। दूसरा मैडॉक की फिल्म होने के चलते इससे जैसी उम्मीद दर्शकों को थी, यह उस कसौटी पर खरी नहीं उतरी है। क्रिटिक्स से भी इसे खास रेस्पॉन्स नहीं मिला। कहानी के स्तर पर फिल्म कमजोर रही है। वहीं, ‘एक दीवाने की दीवानियत’ कम बजट की होने के बावजूद छाई हुई है। इसकी कहानी ही नहीं, संगीत भी दर्शकों को पसंद आया है।
No Comments: