नवंबर का महीना टेक्नोलॉजी प्रेमियों के लिए बेहद खास रहने वाला है। इस महीने वनप्लस, नथिंग, ओप्पो, रियलमी और आईकू जैसी प्रमुख कंपनियां अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही हैं। इनमें कुछ फ्लैगशिप डिवाइस होंगे तो कुछ मिड-रेंज सेगमेंट के स्मार्टफोन। आइए जानते हैं इस महीने आने वाले टॉप 5 स्मार्टफोन्स के बारे में विस्तार से।
नथिंग फोन (3a) लाइट
लंदन की टेक कंपनी नथिंग ने हाल ही में अपना पहला बजट फोन फोन (3a) Lite पेश किया है। फोन में एल्यूमिनियम फ्रेम के साथ ग्लास और मैट फिनिश वाला डिजाइन दिया गया है, जो ब्लैक और व्हाइट दोनों रंगों में उपलब्ध है। इस फोन में 6.77 इंच की एमोलेड डिस्प्ले मिलती है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 7300 प्रो प्रोसेसर मिलता है, साथ ही 8GB की रैम और नथिंग ओएस 3.5 (एंड्रॉयड 15 आधारित) मिलता है। इस फोन में 5,000mAh की बैटरी मिलती है जो 33W फास्ट चार्जिंग और 5W रिवर्स चार्जिंग के साथ आती है। इसमें पीछे की तरफ सिंगल Glyph Light मिलता है जो नोटिफिकेशन और कैमरा टाइमर दोनों का की तरह काम करता है। कंपनी ने भारत में इसकी लॉन्च डेट और कीमत का खुलासा अभी नहीं किया है, लेकिन यह फोन मिड-रेंज मार्केट में मजबूत दावेदार माना जा रहा है।
वनप्लस 15
वनप्लस का नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन 15 नवंबर को भारत में लॉन्च होने जा रहा है। कंपनी ने इस बार डिजाइन में बड़ा बदलाव किया है। इस फोन का कैमरा मॉड्यूल अब गोल नहीं बल्कि स्क्वायर शेप में होगा। इस फोन में 6.78 इंच LTPO एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिफ्रेश रेट 165Hz होगा। इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 इलीट जेन 5 प्रोसेसर मिलता है। अगर कैमरा की बात करें तो इसमें 50MP + 50MP + 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन में ऑक्सीजन ओएस 16 (एंड्रॉयड 16 आधारित) मिलता है। इसमें 7,300mAh की बैटरी मिलती है जो 120W फास्ट चार्जिंग + 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ आती है। फोन की संभावित कीमत 70,000 रुपए के आसपास हो सकती है और इसे कंपनी का अब तक का सबसे पावरफुल फोन माना जा रहा है।
आईकू 15
वीवो के सब-ब्रांड आईकू का नया फ्लैगशिप फोन 26 नवंबर को लॉन्च होगा। यह फोन भी स्नैपड्रैगन 8 इलीट जेन 5 चिपसेट के साथ आएगा। जिसमें 6.85 इंच की LTPO एमोलेड डिस्प्ले मिलती है जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। अगर कैमरा की बात करें तो इसमें 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप (मुख्य, अल्ट्रा-वाइड, टेलीफोटो) मिलता है। फोन में ओरिजिन ओएस (एंड्रॉयड 16 आधारित) मिलता है। फोन की शुरुआती कीमत 55,000 रुपए बताई जा रही है। यह फोन परफॉर्मेंस प्रेमियों के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।
रियलमी GT 8 प्रो
रियलमी भी अपने नए फ्लैगशिप GT 8 प्रो को भारत में पेश करने की तैयारी में है। इस फोन में 6.79 इंच LTPO एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी जिसकी रिफ्रेश रेट 144Hz होगी। इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 इलीट जेन 5 प्रोसेसर मिलेगा जिसमें 16GB की रैम और 1TB तक की स्टोरेज देखने को मिलेगी। इसमें आपको 50MP (Ricoh सेंसर) + 50MP (अल्ट्रा-वाइड) + 200MP (टेलीफोटो) कैमरा देखने को मिलेगा। साथ ही रियलमी यूआई (एंड्रॉयड 16 आधारित) का ओएस मिलेगा। फोन की अनुमानित कीमत 65,000 रुपए हो सकती है और यह नवंबर के पहले सप्ताह में लॉन्च हो सकता है।
ओप्पो फाइंड X9 प्रो
ओप्पो भी नवंबर में अपने प्रीमियम स्मार्टफोन फाइंड X9 प्रो को लॉन्च करने जा रहा है। इस फोन में 6.78 इंच की LTPO एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इसमें आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9500 प्रोसेसर मिलेगा साथ ही 16GB तक की रैम और 1TB तक की स्टोरेज मिल जाएगी। अगर कैमरे की बात करें तो इसमें 50MP + 50MP + 200MP (ट्रिपल कैमरा सेटअप) मिलेगा। इस फोन में आपको कलर ओएस 16 (एंड्रॉयड 16 आधारित) का सपोर्ट देखने को मिलेगा। फोन की संभावित कीमत 1 लाख रुपए तक हो सकती है। यह ओप्पो की फाइंड सीरीज का सबसे उन्नत फोन होगा।
नवंबर का महीना भारतीय स्मार्टफोन बाजार के लिए बेहद रोमांचक रहने वाला है। जहां वनप्लस 15 और आईकू 15 फ्लैगशिप सेगमेंट में मुकाबला बढ़ाएंगे, वहीं नथिंग फोन (3a) लाइट और रियलमी GT 8 प्रो मिड-रेंज यूजर्स के लिए शानदार विकल्प बन सकते हैं। ओप्पो फाइंड X9 प्रो प्रीमियम सेगमेंट में नया बेंचमार्क सेट कर सकता है।
No Comments: