header advertisement

Wamiqa Gabbi: कंटेंट क्रिएटर ने वामिका गब्बी पर की पीआर से तारीफ करवाने की बात, अभिनेत्री ने किया धन्यवाद

वामिका गब्बी को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। वामिका को लेकर एक कंटेट क्रिएटर ने पीआर के जरिए तारीफ करने की बात कही है।

बेबी जॉन में अपने शानदार काम के लिए वामिका गब्बी को फैंस से बहुत प्यार मिला है। फिल्म में किरदार से वामिका को उनके फैंस ने ‘नए क्रश’ का नाम दे दिया है। हाल ही में वामिका को लेकर एक कंटेंट क्रिएटर ने कहा कि अभिनेत्री ये तारीफें अपने पीआर के लिए कर रही हैं।

पीआर के लिए बोलीं वामिका

वामिका ने कहा कि वे अपनी तारीफों के लिए पीआर का इस्तेमाल कर रही हैं। कंटेंट क्रिएटर ने कहा कि उनकी खूबसूरती और काबिलियत से नहीं बल्कि अच्छी पीआर टीम के कारण उन्हें लेकर इतनी चर्चा हो रही है। अभिनेत्री ने इस बात का जवाब दिया है।

कंटेंट क्रिएटर से कही ये बात

वामिका गब्बी ने इसके जवाब में कहा कि उन्हें खूबसूरत और काबिल मानने के लिए कंटेंट क्रिएटर का धन्यवाद। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने आप को नया राष्ट्रपति भी मान लिया है। वामिका ने कहा कि ये प्लान बिल्कुल काम नहीं किया।

वामिका ने कही ये बात

कंटेंट क्रिएटर ने इस बात को लेकर कहा कि उनके पीआर को चिल रहना चाहिए। वामिका ने इसके जवाब में कहा, ऐसी कई चीजें हो रही हैं जिनका ध्यान नहीं रखा जा रहा है। इसके बाद एक सैसी रिमार्क के साथ क्रिएटर ने रिस्पॉन्ड किया है।

इन फिल्मों में नजर आईं वामिका

वामिका को बेबी जॉन से पहले मौसम, बिट्टू बॉस, 83, खूफिया जैसी फिल्मों में नजर चुकी हैं। उन्होंने कहा कि इम्तियाज अली की फिल्म के साथ डेब्यू किया है। उन्होंने करीना कपूर खान की बहन का किरदार निभाया। बेबी जॉन में भी उनके काम को बहुत सराहा गया। वर्कफ्रंट की बात करें तो वामिका गब्बी को अक्षय कुमार की फिल्म भूत बंगला में दिखाई देने वाली है। फिल्म का निर्देशन बसील जोसेफ करेंगे, वे रणवीर सिंह की फिल्म में भी नजर आने वाली हैं।

Tags:

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics