बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस को क्यूट मम्मी करीना कपूर लाइम लाइट में बनी रहती हैं। कभी एक्ट्रेस की फिल्मों को लेकर उनकी चर्चा होती है तो कभी उनकी बेबाकी पर। इन दिनों तो एक्ट्रेस अपने दोनों बेटों जेह अली खान और तैमूर को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं। इस बार करीना कपूर को अपने बेटे की परफॉर्मेंस पर नाज करने का मौका मिला है और एक्ट्रेस इसे फ्लॉन्ट करने में जरा भी पीछे नहीं हैं। बेटे को स्कूल में मेडल मिला है और एक्ट्रेस इसके बाद फूले नहीं समा रही हैं। उनका एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सामने आए इस वीडियो में करीना से एक शख्स पूछता है कि क्या उन्होंने मेडल जीता है तो इसके जवाब में वो अपने बड़े बेटे तैमूर का नाम लेते हुए टिम टिम कहती हैं। आगे ये शख्स पूछता है कि कौन सा मेडल मिला है, जिसके जवाब में करीना बताती हैं कि तैमूर को ब्रॉन्ज मेडल मिला है। आगे वो शख्स कहता है कि ब्रॉन्ज का मतलब….ये सुनते ही करीना कपूर खान कहती हैं कि ब्रॉन्ज अब नया गोल्ड है।
एक्ट्रेस के इस वीडियो के कैप्सन में लिखा है, ‘मैं वो मां हूं जो अपने बेटे का मेडल पहनती हू्ं, प्राउड मम्मा।’ इसी कड़ी में आगे लिखती हैं, ‘हां मैं वो मां हूं जो अपने बेटे का मेडल पहनती हूं। ब्रॉन्ज ही नया गोल्ड है। मेरा बेटा। क्या कोई और भी ऐसा करता है।’ बता दें, करीना कपूर खान बॉलीवुड की टॉप हसीनाओं में से एक हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल में ही एक्ट्रेस ने अपना ओटीटी डेब्यू किया था। वो ‘जाने जान’ में जयदीप अहलावत और एक्टर विजय वर्मा के साथ नजर आई थीं। लोगों को उनकी एक्टिंग काफी पसंद आई थी। अब जल्द ही करीना कपूर रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम 3’ में नजर आएंगी। फिल्म में उनका दमदार रोल देखने को मिलेगा। एक्ट्रेस एक्शन करते भी फिल्म में दिखाई देंगी।
No Comments: