नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2023 के निराशाजनक सफर के बाद से ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में खलबली मची हुई है। बाबर आजम कप्तानी छोड़ चुके हैं, तो बोर्ड में भी कई बदलाव हुए। इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट में अब नया बवाल खड़ा हो गया है, क्योंकि 3 विदेशी कोचों ने एक साथ इस्तीफा दे दिया है। इस खबर की पुष्टि PCB ने भी कर दी है कि विदेशी कोच मिकी आर्थर, ग्रांट ब्राडबर्न और एंड्रयू पुटिक ने रिजाइन कर दिया है।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस वक्त न्यूजीलैंड दौरे पर है। जहां, टीम को शुरुआती 3 टी-20 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और वह 0-3 से सीरीज में पिछड़ चुकी है। इधर मैदान पर टीम संघर्ष कर रही है, उधर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में भी भूचाल आ गया है। टीम के 3 विदेशी कोच मिकी आर्थर, ग्रांट ब्राडबर्न और एंड्रयू पुटिक ने अचानक इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के तुरंत बाद ही गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने भी रिजाइन किया था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, पाकिस्तान बोर्ड ने इन 3 कोचों से बातचीत कर इन्हें इस्तीफा देने के लिए कहा था। चूंकि, कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से अगर PCB उन्हें बर्खास्त करता तो 6 महीने की सैलरी देनी पड़ती।
भारत की मेजबानी में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की तरफ से निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला था। ये टीम सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच सकी थी और टूर्नामेंट के पहले चरण से ही बाहर हो गई थी। इसके बाद जब टीम वापस पाकिस्तान लौटी, तभी से बोर्ड और टीम में बदलाव शुरू हो गए। अब देखने वाली बात है कि इतने बदलाव के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में कैसा प्रदर्शन करती है।
No Comments: