दिल्ली के कई इलाकों में झमाझम बारिश, एनसीआर में छाए बादल; नोएडा-गाजियाबाद में ऐसा है मौसम का हाल
दिल्ली में मौसम विभाग ने सोमवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया। सुबह से दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में बादल छाए हुए हैं। दोपहर होते ही कई इलाकों में बारिश हो गई।
दिल्ली समेत एनसीआर में मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। सोमवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं। दोपहर दिल्ली के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई। जिसकी वजह से मौसम सुहाना हो गया है। वहीं सुबह के वक्त नोएडा और गाजियाबाद में हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
सोमवार को दोपहर एकदम से मंदिर मार्ग पर तेज बारिश हुई। जहां अपने गंतव्य तक पहुंचाने के लिए कामकाजी लोगों के लिए पहुंचना थोड़ा मुश्किल भरा रहा। वहीं बारिश स्कूल की छुट्टी के दौरान बच्चों के लिए भी परेशानी का सबक बनी।
अगस्त में मौसम ने बनाए नए-नए रिकाॅर्ड
No Comments: