header advertisement

Kanwar Yatra : सावन आज से, कांवड़ियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम; दिल्ली से देवभूमि तक गूंजेगा- हर-हर महादेव

रूट डायवर्जन भी लागू हो गया है। अंबाला और देहरादून रोड फिलहाल वन-वे है। एक तरफ से कांवड़िये निकलेंगे। दूसरी तरफ से हल्के वाहनों को चलने की छूट रहेगी। 17 जुलाई से वाहन पूरी तरह प्रतिबंधित होंगे।

सावन माह शुरू होने के साथ ही पुलिस ने कांवड़ियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। कांवड़ मार्ग पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। दो हजार से अधिक सीसीटीवी व ड्रोन कैमरों से कांवड़ ोमार्ग पर निगरानी रखी जाएगी। बृहस्पतिवार रात 12 बजे से रूट डायवर्जन भी लागू हो गया है। अंबाला और देहरादून रोड फिलहाल वन-वे है। एक तरफ से कांवड़िये निकलेंगे। दूसरी तरफ से हल्के वाहनों को चलने की छूट रहेगी। 17 जुलाई से वाहन पूरी तरह प्रतिबंधित होंगे।

कांवड़ियों के जयघोष से शिवमय होगी दिल्ली 
शुक्रवार से सावन शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही राजधानी का माहौल शिवमय हो जाएगा। सावन के अवसर पर राजधानी के प्रमुख शिव मंदिर गौरी शंकर मंदिर, मादीपुर स्थित शिव मंदिर, यमुना बजार स्थित नीली छतरी वाला मंदिर, आसफ अली स्थित श्रीराम हनुमान वाटिका स्थित शिव मंदिर, कनाट प्लेस स्थित शिव मंदिर, कालकाजी शिव मंदिर, पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी शिव मंदिर आदि शिव मंदिर में विशेष तैयारियां की गई हैं।
मंदिरों को सजाया गया है और जलाभिषेक की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। इस दौरान दिल्ली समेत उत्तर भारत के हजारों शिवभक्त हरिद्वार, गंगोत्री और गोमुख से गंगाजल लेकर लौटेंगे। शिव भक्त इस जल को अपने-अपने इलाकों के शिवालयों में 23 जुलाई को शिवरात्रि को जलाभिषेक करेंगे।

भगवा रंग में रंगे बाजार, एआई प्रिंटेड महादेव टी-शर्ट की बहार
सावन का पवित्र महीना आज से शुरू हो गया है। ऐसे में राजधानी दिल्ली के बाजार भगवान शिव की भक्ति में सराबोर हो गए हैं। कांवड़ियों के बीच एआई प्रिंटेड महादेव की टी-शर्ट की मांग ज्यादा है।

इसकी खास बात यह है कि इन कपड़ों में भगवान शिव को आधुनिक अंदाज में दिखाया गया है। साथ ही इन कपड़ों का रंग भी लोगों को खासा आकर्षित कर रहा है। इन टी-शर्ट की मांग 40 फीसदी तक बढ़ी हुई है। कांवड़िए महादेव को प्रसन्न करने के लिए हरा, नारंगी, पीला, सफेद, नीला व अन्य रंगों के कपड़ों की खरीदारी कर रहे हैं।

दिल्ली के बाजार गुलजार
सदर बाजार, करोल बाग, चांदनी चौक, लक्ष्मी नगर समेत अन्य बाजारों व फुटपाथों पर भी एआई भगवान शिव प्रिंटेड टी-शर्ट्स की भरमार देखने को मिल रही है। करीब 100 से 150 अलग-अलग डिजाइन वाले टी-शर्ट बाजारों में बिक रहे हैं। इसके अलावा, बाजारों में इस बार कांवड़ पोशाक की कैपरी साधारण न होकर एआई प्रिंट में देखने को मिल रही है। इन पर भी कंकाल की खोपड़ी का एआई प्रिंट छपा हुआ है।

नोएडा में भी आज से 25 जुलाई तक रूट देखकर निकलें
कांवड़ यात्रा के लिए डायवर्जन प्लान शुक्रवार रात 10 बजे से 25 जुलाई तक लागू होगा। विभिन्न दिशाओं से नोएडा की सीमा में प्रवेश कर गाजियाबाद, मुरादाबाद, बुलंदशहर, हापुड़ आदि की तरफ जाने वाले भारी, मध्यम और हल्के वाहनों के मार्ग में बदलाव किया गया है। चिल्ला रेड लाइट से ओखला पक्षी विहार जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों पर पूर्ण रूप से पाबंदी रहेगी।

डीसीपी ट्रैफिक लखन सिंह यादव ने बताया कि जिले की सीमाओं से जुड़ने वाले राज्यों व जिलों के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर डायवर्जन का खाका तैयार किया गया है।

दिल्ली के बदरपुर बॉर्डर और ओखला बैराज के रास्ते नोएडा व गाजियाबाद होकर जाने वाले भारी, मध्यम व हल्के वाहन चालकों को नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे होकर गंतव्य की ओर भेजा जाएगा। इससे आगे वाहन ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे होकर जा सकेंगे। इसी तरह से दिल्ली से डीएनडी फ्लाईओवर के रास्ते नोएडा-गाजियाबाद होकर गंतव्य की ओर जाने वाले वाहन चालकों को नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे व ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर भेजा जाएगा।

एमपी एक मार्ग पर बने एलिवेटेड रोड से गाजियाबाद होकर जाने वाले वाहन चालकों को नोएडा-ग्रेनो व ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर डायवर्ट किया जाएगा। इसी तरह से एनआईबी चौकी, मॉडल टाउन, चिल्ला बॉर्डर से गुजरने वाले वाहन चालकों को नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर भेजा जाएगा। सिकंदराबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़ से दादरी एनएच 91 के रास्ते दिल्ली व गाजियाबाद की ओर जाने वाले मालवाहक वाहन चालकों को ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के रास्ते भेजा जाएगा।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics