header advertisement

Delhi : रोहिणी में नाबालिग को चाकू से गोदकर उतारा मौत के घाट, अलीपुर में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या

बात इतनी बढ़ गई कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक नाबालिग को दौड़ा दौड़ा कर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए। घायल नाबालिग को पास के अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

रोहिणी साउथ इलाके में क्लब में नाचने के दौरान पैर टकराने पर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। बात इतनी बढ़ गई कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक नाबालिग को दौड़ा दौड़ा कर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए। घायल नाबालिग को पास के अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों की पहचान कर तीन को पकड़ लिया। तीनों आरोेपी नाबालिग हैं। पुलिस इनसे पूछताछ कर अन्य आरोपियों की पहचान कर रही है।

रोहिणी जिला पुलिस उपायुक्त राजीव रंजन ने बताया कि 9 जून को साउथ रोहिणी थाना पुलिस को रोहिणी सेक्टर-3 स्थित डब्ल्यू मॉल के पास वारदात की जानकारी मिली। मौके पर पता चला कि चाकू लगने से घायल नाबालिग है और उसे पीसीआर पास के अस्पताल में लेकर गई है। पुलिस वहां से अंबेडकर अस्पताल पहुंची। जहां उसका इलाज चल रहा था।

उसकी पहचान मंगोलपुरी निवासी चंदर (13) के रूप में हुई। वह बयान देने की हालत में नहीं था। घटनास्थल पर जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि लड़कों के दो समूह किसी पार्टी के लिए डब्ल्यू मॉल के ईगल हाउस में जमा हुए थे। पार्टी के दौरान दोनों पक्ष के लड़के नाच रहे थे। इसी दौरान एक दूसरे का पैर टकराने से दोनों समूहों के बीच कहासुनी हो गई। फिर दोनों समूह एक दूसरे से भिड़ गए।

पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया। इलाज के दौरान देर रात चंदर ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने उसकी मौत के बाद हत्या का मामला दर्ज कर लिया। जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को घटनास्थल पर एक सीसीटीवी फुटेज मिला। जिसमें आरोपियों को नाबालिग पर चाकू से हमला करते हुए देखा गया।

जान बचाने के लिए चंदर भाग रहा था, लेकिन हमलावर उसे दौड़ा-दौड़ा कर उसपर चाकू से हमला कर रहे थे। थाना प्रभारी ज्ञानेश्वर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली। पकड़े गए सभी आरोपी मंगोलपुरी स्थित स्कूल में पढ़ते हैं।

प्रॉपर्टी बेचने का दबाव बनाने पर पार्टनर ने की प्रॉपर्टी डीलर की हत्या
अलीपुर इलाके में प्रॉपर्टी बेचने का दबाव बनाने पर पार्टनर ने ही प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी। पहचान छुपाने के लिए आरोपी ने शव जलाने की कोशिश की। पुलिस ने सौ से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे की जांच करने के बाद आरोपी की पहचान की और उसे स्वरूप नगर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान जगरनाथ शाह के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने पिस्टल, एसयूवी कार और पेट्रोल की खाली बोतलें बरामद की है।

बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त हरेश्वर वी स्वामी ने बताया, दो जून को अलीपुर के हिरणकी गांव के पास अर्द्धजली लाश पड़े होने की जानकारी मिली थी। जांच के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया। तीन दिन बाद मृतक की शिनाख्त नत्थूपुरा निवासी संतोष कुमार उर्फ मास्टरजी (62) के रूप में हुई। अलीपुर थाना प्रभारी सलेंद्र शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। पुलिस टीम ने सौ से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच की। इसके जरिए पता चला कि मृतक अंतिम बार अपने पार्टनर जगरनाथ शाह के साथ देखा गया था। पुलिस ने जगरनाथ को उसके स्वरूप नगर स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया। काफी पूछताछ करने पर आरोपी ने हत्या करने की बात कबूल कर ली। उसने बताया कि संतोष कुूमार स्वरूप नगर में उसकी प्रॉपर्टी को बेचने का दबाव बना रहा था। ऐसे में उसने संतोष को रास्ते से हटाने की साजिश रची।

घुमाने के बहाने ले जाकर कर दी हत्या
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि साजिश रचने के बाद वह एक जून को संतोष कुमार के स्वरूप नगर स्थित कार्यालय पहुंचा। जहां से उसने संतोष को घुमाने के बहाने अपनी एक्सयूवी में बिठाया। वह काफी देर तक उसे घुमाता रहा और फिर रात आठ बजे बजे मुखमेलपुर-हिरणकी पुश्ता रोड पर सुनसान जगह देखकर उसने बगल की सीट पर बैठे संतोष के सिर में गोली मार दी। उसकी पहचान छिपाने के लिए उसने उसके शरीर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी और वहां से भाग गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जगरनाथ शाह डी ब्लाक स्वरूप विहार में रहता था। वह 12वीं तक पढ़ा है और काफी समय से प्रॉपर्टी डीलिंग का काम कर रहा था।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics