World Thyroid Day: अभी संभलें, नहीं तो मिलेगा जीवनभर का दुख… इस कमी से महिलाएं दे रहीं थायराइड को निमंत्रण
एम्स के एंडोक्राइनोलॉजी विभाग की प्रोफेसर डॉ. राजेश खड़गावत ने बताया कि डॉक्टरों की सलाह पर थायराइड का इलाज जिंदगी भर चलता है। थायराइड का इलाज हार्मोन के स्तर के आधार पर किया जाता है। इलाज में दवाएं, सर्जरी, या रेडियोएक्टिव आयोडीन शामिल हो सकते हैं।
No Comments: