Delhi: शाहदरा बार एसोसिएशन का चुनाव परिणाम घोषित, अध्यक्ष पद पर वीके सिंह ने जीत दर्ज की; नरवीर डबास बने सचिव
दिल्ली स्थित कड़कड़डूमा कोर्ट के शाहदरा बार एसोसिएशन के चुनाव में वीके सिंह अध्यक्ष और नरवीर डबास सचिव निर्वाचित हुए।
दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट के शाहदरा बार एसोसिएशन का चुनाव परिणाम आ गया है। शनिवार देर रात चुनाव परिणाम घोषित किए गए। शाहदरा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर वीके सिंह जीत गए हैं। सचिव पद पर नरवीर डबास ने बाजी मारी है। कोषाध्यक्ष के पद पर ज्योति सिंह ने जीत दर्ज की है।
No Comments: