header advertisement

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बाबर आजम से छिनी ODI टीम की कप्तानी, मोहम्मद रिजवान, शाहीन अफरीदी समेत इन 5 को मिली कप्तानी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस वनडे कप के लिए पांचों टीमों के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। 12 सितंबर से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के सभी टॉप डोमेस्टिक और इंटरनेशनल खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं और इस टूर्नामेंट को चैंपियंस ट्रॉफी के ऑडिशन की तरह देखा जा रहा है। बड़ी खबर ये है कि बाबर आजम को किसी टीम का कप्तान नहीं बनाया गया है। बाबर आजम स्टैलियंस टीम का हिस्सा हैं और वो मोहम्मद हारिस की कप्तानी में खेलेंगे। ऐसी रिपोर्ट्स आई थी कि बाबर खुद ही कप्तान नहीं बनना चाहते थे क्योंकि इस टीम के मेंटॉर शोएब मलिक हैं जिनसे उनकी अनबन बताई जाती है।

 

बाबर भले ही कप्तान नहीं बने लेकिन मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी जरूर चैंपियंस वनडे कप में कप्तानी करते नजर आएंगे। मोहम्मद रिजवान को वुल्व्स टीम का कप्तान बनाया गया है।शाहीन को लायंस की कप्तानी सौंपी गई है। सउद शकील को डॉल्फिंस और शादाब खान को पैंथर्स का कप्तान नियुक्त किया गया है।

 

चैंपियंस वन-डे कप 2024 का शेड्यूल

 

गुरुवार, 12 सितंबर: वुल्व्स बनाम पैंथर्स, दोपहर 3:00 बजे शुक्रवार, 13 सितंबर: स्टैलियन्स बनाम लायंस, दिन 3:00 बजे शनिवार, 14 सितंबर: डॉल्फ़िन बनाम पैंथर्स, दोपहर 3:00 बजे रविवार, 15 सितंबर: वुल्व्स बनाम स्टैलियन्स, दिन 3:00 बजे सोमवार, 16 सितंबर: लायंस बनाम पैंथर्स, सुबह 9:30 बजे मंगलवार, 17 सितंबर: डॉल्फ़िन बनाम वुल्व्स, दिन 3:00 बजे गुरुवार, 19 सितंबर: स्टैलियन्स बनाम डॉल्फ़िन, दोपहर 3:00 बजे शुक्रवार, 20 सितंबर: लायंस बनाम वुल्व्स, दोपहर 3:00 बजे शनिवार, 21 सितंबर: पैंथर्स बनाम स्टैलियन्स, दिन 3:00 बजे रविवार, 22 सितंबर: डॉल्फ़िन बनाम लायंस, दोपहर 3:00 बजे

 

मंगलवार, 24 सितंबर: टीम नंबर 1 बनाम टीम नंबर 2 (क्वालीफायर), दोपहर 3:00 बजे बुधवार, 25 सितंबर: टीम नंबर 3 बनाम टीम नंबर 4 (एलिमिनेटर 1), दोपहर 3:00 बजे शुक्रवार, 27 सितंबर: क्वालीफायर में हारने वाली टीम बनाम एलिमिनेटर 1 में जीत (एलिमिनेटर 2), दोपहर 3:00 बजे रविवार, 29 सितंबर: फाइनल, दोपहर 3:00 बजे।

 

वैसे आपको बता दें पाकिस्तान वनडे कप पर भी सवालिया निशान खड़े किए जा रहे हैं। पाकिस्तान वनडे कप का आयोजन इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से ठीक पहले हो रहा है। इंग्लैंड को अक्टूबर में पाकिस्तान दौरे पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है और इस सीरीज से ठीक पहले पाकिस्तान के सभी बड़े खिलाड़ी वनडे कप खेलेंगे। ऐसे में सवाल ये है कि टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तानी खिलाड़ी कैसे प्रैक्टिस करेंगे। हाल ही में पाकिस्तान ने अपने ही घर पर बांग्लादेश से 0-2 की हार झेली है। अब अगर इंग्लैंड से भी हार मिली तो पाकिस्तान क्रिकेट की और आलोचना हो सकती है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics