header advertisement

BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की मुलाकात

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार को अपने दो दिवसीय बिहार के दौरे पर पटना पहुंच चुके हैं। पटना में वे सीएम आवास पहुंचे। यहां उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से खास मुलाकात की। इस बीच भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ। दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद रहे। जेपी नड्डा पटना हवाई अड्डा पर उतरने के बाद भाजपा नेताओं से मिले। इसके बाद सीधे मुख्यमंत्री आवास पहुंचे।

 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा अध्यक्ष को सम्मानित किया। इससे पहले भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के पटना हवाई अड्डा पहुंचने, भाजपा के नेताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा सहित तमाम भाजपा नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। जेपी नड्डा के केंद्रीय मंत्री बनने के बाद यह उनकी पहली बिहार यात्रा है। दो दिनों के प्रवास के दौरान वे कई अस्पतालों का उद्घाटन करने वाले हैं। केंद्रीय मंत्री के बिहार आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जेपी नड्डा शुक्रवार को आईजीआईएमएस परिसर में स्थित नवनिर्मित क्षेत्रीय चक्षु संस्थान का उद्घाटन करने वाले हैं। इसके बाद वे भागलपुर जाएंगे। यहां दो सौ बेड के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का उद्घाटन करेंगे। यहां से वे गया जाएंगे। मगध मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे।

 

दो दिवसीय बिहार दौरे के दूसरे दिन सात सितंबर (शनिवार) को जेपी नड्डा पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल जाएंगे। वह पीएमसीएच में बन रहे नए ब्लॉक को देखेंगे। बीते दिनों सूचना आयुक्त की नियुक्ति को लेकर सीएम नीतीश कुमार और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के बीच मुलाकात हुई थी। इसे लेकर कई तरह के कयास लगाए गए हैं।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics