header advertisement

सौरभ भारद्वाज बोले- दिल्ली के लिए विपदा बनी भाजपा सरकार, जलभराव पर नहीं छिपा सकती नाकामी

दिल्ली में बारिश के चलते लगातार हो रहे हादसों को लेकर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है। आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा सरकार दिल्लीवालों के लिए विपदा बन चुकी है। उन्होंने कहा कि डीसिल्टिंग के दावे फेल, 30 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। उन्होंने पूछा, क्या हर हादसे के लिए केजरीवाल ही जिम्मेदार हैं?

दिल्ली में लगातार हो रही बारिश और उससे पैदा हुए जलभराव ने लोगों की जान जोखिम में डाल दी है। आए दिन कहीं दीवार गिर रही है, तो कहीं पेड़ या बिजली के खंभे गिरने से हादसे हो रहे हैं। इस बात को लेकर अब राष्ट्रीय राजधानी में सियासत तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी (आप) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जोरदार हमला बोला है। आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली में जलभराव और इससे हो रही मौतों के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार दिल्लीवालों के लिए विपदा बन चुकी है। वह दूसरों पर दोष मढ कर जलभराव रोकने में अपनी नाकामी को नहीं छिपा सकती।

बता दें कि शुक्रवार को बारिश में पानी जमा होने से दरगाह शरीफ पट्टे शाह परिसर में छत गिरने से 6 लोगों की मौत बेहद दुखद है। गुरुवार को भी बारिश के चलते पेड़ गिरने से बाइक सवार और डीडीए की दीवार गिरने के दो बच्चों की दुखद मौत हो गई थी।

भाजपा पर जमकर बरसे सौरभ भारद्वाज
सौरभ ने कहा कि पिछले तीन महीनों में दिल्ली में बारिश से जुड़ी घटनाओं में लगभग 30 लोगों की जान जा चुकी है। पेड़, दीवारें, खंभे और अब छतें गिर रही हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि सरकार सिर्फ डीसिल्टिंग के दावे करती रही, लेकिन नतीजा क्या निकला? दिल्ली हर बारिश में पानी-पानी हो रही है। सौरभ भारद्वाज ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर तंज कसते हुए कहा कि क्या कालकाजी में पेड़ गिरने से मरे व्यक्ति की मौत के लिए भी अरविंद केजरीवाल जिम्मेदार हैं? क्या बिजली कटने, स्कूलों की फीस बढ़ने के लिए भी केजरीवाल जिम्मेदार हैं?

एएसआई पर भी सवाल, सुधार की जरूरत
उन्होंने कहा कि कई बार लोग अपनी पुरानी इमारतों की मरम्मत भी नहीं करवा पाते क्योंकि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के अधिकारी आकर रोक देते हैं या पैसे मांगते हैं। पंचशील, चिराग दिल्ली, शाहपुर जाट जैसे इलाकों में लोग परेशानी झेल रहे हैं। सौरभ ने कहा कि इस कानून में भी सुधार जरूरी है।

इसके साथ ही आप नेता ने आरोप लगाया कि भाजपा की चार इंजन वाली सरकार को जनता की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है। वे सिर्फ दूसरों पर आरोप लगाकर अपनी जिम्मेदारी से बच रहे हैं, जैसे केंद्र सरकार हर मुद्दे के लिए नेहरू जी को दोष देती है। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सिर्फ भाषण देने और दूसरों पर दोष मढ़ने से कुछ नहीं होगा। भाजपा को जमीन पर उतरकर काम करना पड़ेगा। दिल्लीवासियों ने उन्हें शासन करने के लिए चुना है, जिम्मेदारी से भागने के लिए नहीं।

विधायक जनरैल सिंह ने भी दिल्ली सरकार पर साधा निशाना
उधर तिलक नगर से आप विधायक जरनैल सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर दिल्ली सरकार पर जमकर निशाना साधा। वीडियो में सिंह जलभराव वाली सड़क पर बोटिंग करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब ऋषिकेश जाने की जरूरत नहीं है, दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार ने हर गली-मोहल्ले में राफ्टिंग की सुविधा दे दी है। दिल्लीवासी बोट खरीद लें और हर बारिश में मुफ्त राफ्टिंग का मजा लें। टैक्स भी नहीं देना पड़ेगा।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics