दरअसल, पूरा मामला जिले के फतेहगंज पूर्वी का है। यहां के रहने वाले रफीक के परिवार में उनके डेढ़ माह के पौत्र का खतना कराया गया। इसके लिए एक नाई को बुलाया गया था। खतने के दौरान नाई ने लापरवाही से बच्चे की गलत नस काट दी। वहीं गलत नस कटने के बाद ब्लीडिंग होने लगी। ब्लीडिंग रोकने के लिए तमाम प्रयास किए गए, लेकिन कोई भी जुगत काम नहीं आई। बच्चे की लगातार ब्लीडिंग होने के बाद परिजन उसे लेकर निजी अस्पताल पहुंचे, लेकिन खून बहना बंद नहीं हुआ। इस दौरान परिवार के लोग बच्चे के स्वस्थ होने के लिए दुआएं करते रहे, लेकिन रात दस बजे उसकी मौत हो गई।
इस पूरी घटना के बारे में जानकारी देते हुए एसपी दक्षिणी मानुस पारीक ने बताया कि मामले को संज्ञान लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गलत तरीके से बच्चे की नस काटने के मामले में आरोपी नाई कबीर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। अंगभंग की वजह से बच्चे की मौत होने की बात बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस पहुंची तो परिजन पोस्टमार्टम कराने से इनकार करते रहे। बाद में वह पोस्टमार्टम के लिए तैयार हो गए। आरोपी नाई की गिरफ्तारी के लिए टीम बना दी गई है।
No Comments: