हिंदी फिल्मों के चर्चित अभिनेता शेखर सुमन भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। लंबे समय से सुर्खियों से दूर बने रहने के बाद शेखर सुमन अचानक ही संजय लीला भंसाली की वेबसीरीज ‘हीरामंडी’ से चर्चा में आए हैं। हीरामंडी रीलीज होने के बाद अब वे बीजेपी में शामिल हो गए हैं। शेखर सुमन के साथ कांग्रेस की प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने भी बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। नई दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में दोनों ही नेताओं को बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कराई गई। इस अवसर पर बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
बीजेपी में शामिल होने के बाद बीजेपी दफ्तर में पत्रकारों से बात करते हुए शेखर सुमन ने कहा- ‘कल तक मुझे खुद मालूम नही था कि मैं आज यहां बैठुंगा। मैं सकारात्मक सोच के साथ आया हूं। जो राम ने सोचा है वह करना है। मेरे दिमाग में सिर्फ देश का खयाल है। मोदी जी के सानिध्य में देश विकास कर रहा है उस प्रवाह में शामिल होना हर हिंदुस्तानी का फर्ज है।’ हीरामंडी में नवाब के किरदार के बारे में पूछे जाने पर शेखर सुमन ने कहा- ‘मैं हीरामंडी के हिट होने का इंतजार कर रहा था ताकि लोग यह न कहे कि मैं खाली था। मेरी नबावियत हीरामंडी तक सीमित है।’ शेखर सुमन पहले कांग्रेस में थे। उन्होंने 2009 लोकसभा चुनाव में पटना साहिब सीट से बीजेपी उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ चुनाव लड़ा था। हालांकि उस चुनाव में शेखर सुमन को हार का सामना करना पड़ा था।
No Comments: