header advertisement

Pakistan: पहलगाम हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर से खौफ में पाकिस्तान, भारतीय विमानों के लिए बढ़ाई एयरस्पेस पाबंदी

Pakistan: पाकिस्तान ने भारतीय उड़ानों के लिए अपनी हवाई क्षेत्र पाबंदी को एक और महीने तक बढ़ाने का फैसला लिया है। यह कदम तब उठाया गया है, जब पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान खौफ में है और दोनों देशों के बीच तनाव है।

पाकिस्तान ने भारतीय उड़ानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र में लगाई गई पाबंदी को एक और महीने तक बढ़ाने का फैसला लिया है। पाकिस्तानी मीडिया की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ। इस हमले में 26 लोगों की बर्बर तरीके से हत्या कर दी गई। उनकी हत्या करने से पहले उनकी धार्मिक पहचान की गई। इन मृतकों में अधिकांश पर्यटक शामिल थे। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ पांच रणनीतिक फैसले लिए थे। जिनमें सिंधु जल संधि को निलंबित करना और नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग के कर्मचारियों की संख्या घटाना भी शामिल था।

इसके बाद जवाब में पाकिस्तान ने अपना हवाई क्षेत्र भारतीय उड़ानों के लिए बंद कर दिया था। यह प्रतिबंध 23 मई तक के लिए लगाया गया था, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन के अनुसार किसी भी हवाई क्षेत्र को एक बार में एक महीने से अधिक समय तक के लिए बंद नहीं किया जा सकता है। जिओ न्यूज ने सूत्रों के हवाले से बताया कि इस प्रतिबंध को बढ़ाने का फैसला बुधवार या गुरुवार को घोषित किया जा सकता है, और इसके लिए ‘नोटिस टू एयरमेन’ (नोटम) जारी किया जाएगा।

ऑपरेशन सिंदूर के तहत की आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई
यह रिपोर्ट ऐसे समय में आई है, जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा हुआ है। भारत ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में कई आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। इसमें 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए। यही नहीं, पाकिस्तानी सेना के नौ एयरबेस भी ध्वस्त हो गए। यह सैन्य कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में की गई थी।
Next Post

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics