अभिनेता मोहनलाल के जन्मदिन पर फैंस को तोहफा मिला है। उनकी बहुप्रतीक्षित आगामी फिल्म ‘वृषभ’ से एक्टर की पहली झलक सामने आई है। पोस्टर में मोहनलाल धांसू अवतार में नजर आ रहे हैं। इसके अलावा एक अन्य आगामी फिल्म ‘हृदयपूर्वम’ का पोस्टर भी जारी हुआ है।
मोहनलाल ने फैंस को समर्पित किया पहला लुक
मोहनलाल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से ‘वृषभ’ की पहली झलक शेयर की है। इसके साथ लिखा है, ‘यह कुछ खास है। इसे मैं अपने सभी फैंस को समर्पित करता हूं। इंतजार आखिर खत्म हुआ। तूफान जाग उठा है। गर्व और शक्ति के साथ ‘वृषभ’ का पहला लुक आपके सामने पेश है। यह एक ऐसी कहानी है, जो आपकी आत्मा को जगाएगी और समय के साथ गूंजेगी। मेरे जन्मदिन पर यह लुक रिलीज करना इसे और सार्थक कर गया। आप सभी का प्यार ही मेरी ताकत रहा है’।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
सामने आई झलक में मोहनलाल एक पौराणिक योद्धा राजा की तरह नजर आ रहे हैं। उनका अंदाज आकर्षक और प्रभावी है। हाथों में तलवार थामे, पारंपरिक आभूषण पहने वे राजसी अंदाज में दिख रहे हैं। फिल्म ‘वृषभ’ 16 अक्तूबर 2025 को रिलीज होगी। यह फिल्म हिंदी, तेलुगु, कन्नड़, तमिल और मलायलम भाषा में रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन नंदा किशोर ने किया है।
‘हृदयपूर्वम’ का पोस्टर रिलीज
इसके अलावा मोहनलाल ने अपनी एक अन्य आगामी फिल्म ‘हृदयपूर्वम’ का भी पहला पोस्टर जारी किया है। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्टर जारी करते हुए उन्होंने लिखा है, ‘सीधे दिल से, मेरे पसंदीदा लोगों के साथ’। यह फैमिली ड्रामा फिल्म है। इसका निर्देशन सत्यन अंथिक्कड़ ने किया है।
No Comments: