header advertisement

DU: डीयू में डॉ. आंबेडकर लॉ इंटर्नशिप की शुरुआत; छात्रों को मिलेगा न्याय प्रणाली की जमीनी हकीकत समझने का अवसर

DU Law Internship 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय में डॉ. भीमराव आंबेडकर लॉ इंटर्नशिप की शुरुआत हो चुकी है। यह इंटर्नशिप छात्रों को भारतीय न्याय व्यवस्था की हकीकत से रूबरू कराएगी और व्यावसायिक कौशल को निखारेगी।

Dr Ambedkar Law Internship DU: दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्र संघ-एबीवीपी व लॉ फैकल्टी इकाई के संयुक्त तत्वाधान में डॉ. भीमराव आंबेडकर लॉ इंटर्नशिप की शुरुआत की गई। डीयू के उमंग भवन स्थित मूट कोर्ट हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें देश के कई प्रतिष्ठित विधिक विशेषज्ञ, अधिवक्ता, शिक्षाविद् और छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के सहयोग से किया गया।

क्या मिलेगा छात्रों को इस इंटर्नशिप में?

इसका उद्देश्य छात्रों को न केवल विधिक क्षेत्र में व्यावहारिक प्रशिक्षण देना है, बल्कि उन्हें संविधान सामाजिक न्याय और राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के प्रति जागरूक और प्रतिबद्ध बनाना भी है। इंटर्नशिप में विधि संकाय 200 से अधिक विद्यार्थियों को जिला न्यायालय और मुख्य न्यायालय में कार्यरत अनुभवी अधिवक्ताओं के अधीन प्रशिक्षित किया जाएगा।

इससे उन्हें भारतीय न्याय प्रणाली की जमीनी हकीकतों को समझने और व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।

 

क्या बोले वक्ता?

डूसू सचिव मित्रविंदा कर्णवाल ने कहा कि यह इंटर्नशिप कार्यक्रम न केवल छात्रों के व्यावसायिक कौशल को निखारेगा, बल्कि उन्हें संवैधानिक मूल्यों का संरक्षक भी बनाएगा। इंटर्नशिप प्रोग्राम के संयोजक हर्ष गुप्ता ने कहा कि यह कार्यक्रम सिर्फ एक इंटर्नशिप नहीं बल्कि संविधान और समाज के प्रति उत्तरदायित्व का पाठ पढ़ाने वाला एक वैचारिक और व्यावहारिक मंच है।

इस अवसर पर श्रीहरि बोरीकर (क्षेत्रीय संगठन मंत्री, अधिवक्ता परिषद) संजय पोद्दार (वरिष्ठ अधिवक्ता एवं अध्यक्ष अधिवक्ता परिषद दिल्ली), दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ सचिव मित्रविंदा कर्णवाल उपस्थित थी।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics