DDA Recruitment 2025: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने प्रतिनियुक्ति के आधार पर नायब तहसीलदार और कानूनगो के कुल 91 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य और इच्छुक अधिकारी निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 18 जुलाई, 2025 निर्धारित की गई है। पात्रता, वेतनमान और शर्तों से जुड़ी पूरी जानकारी dda.gov.in पर उपलब्ध है। जो अभ्यर्थी सरकार या सार्वजनिक क्षेत्र में कार्यरत हैं और भूमि या राजस्व प्रबंधन में अनुभव रखते हैं, उनके लिए यह शानदार मौका है।
कुल रिक्तियों की संख्या 91 है , जिनमें से 26 पद नायब तहसीलदार के लिए और 65 पद कानूनगो के लिए हैं ।
नायब-तहसीलदार पद पर प्रतिनियुक्ति के लिए वे अधिकारी पात्र हैं जो वर्तमान में नायब-तहसीलदार या समकक्ष पद पर केंद्र/राज्य सरकार, स्वायत्त निकाय या सार्वजनिक उपक्रम में कार्यरत हों। इसके अलावा, वे कानूनगो भी आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने वेतन मैट्रिक्स लेवल 6 में 10 वर्ष की नियमित सेवा पूरी की हो या समकक्ष पद पर हों।
No Comments: