बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ का आज 11 जुलाई को ट्रेलर रिलीज किया गया। इस इवेंट के दौरान अभिनेता ने ‘सरदार जी 3’ फिल्म को लेकर विवादों में फंसे दिलजीत दोसांझ मामले पर कुछ प्रतिक्रिया दी है। चलिए जानते हैं उन्होंने क्या कहा।
दिलजीत दोसांझ को किया जा रहा ट्रोल
आपको बताते चलें कि ‘सरदार जी 3’ को लिए दिलजीत दोसांझ को खूब ट्रोल किया गया था, क्योंकि फिल्म में उन्होंने पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ काम किया था। हालांकि, इसके बाद फिल्म को भारत में रिलीज नहीं किया गया।
‘सन ऑफ सरदार 2’ फिल्म के बारे में
अजय देवगन अभिनीत ‘सन ऑफ सरदार 2’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा कर रहे हैं। फिल्म के निर्माता अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, एनआर पचीसिया और प्रवीण तलरेजा हैं। एक्शन कॉमेडी ड्र्मा फिल्म साल 2012 की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ का सीक्वल है। फिल्म में अजय देवगन, मृणाल ठाकुर और संजय मिश्रा होंगे।
No Comments: