header advertisement

बीएसएफ कांस्टेबल ने खिलौना पिस्तौल दिखाकर लूटे गहने, टीवी पर चलने वाले क्राइम शो से मिला था आइडिया

उसे ऑनलाइन सट्टेबाजी और जुए की लत लग गई थी जिसमें उसे काफी नुकसान हो गया था। उसे खिलौना पिस्तौल से लूट का आइडिया अपराध शो से मिला था।

खिलौना पिस्तौल के बल पर दिल्ली में एक आभूषण की दुकान में लूटपाट करने वाले बीएसएफ कांस्टेबल को गिरफ्तार किया गया है। उसे ऑनलाइन सट्टेबाजी और जुए की लत लग गई थी जिसमें उसे काफी नुकसान हो गया था। उसे खिलौना पिस्तौल से लूट का आइडिया अपराध शो से मिला था। आरोपी की पहचान गौरव यादव (22) के रूप में हुई है। उसने वर्ष 2023 में बीएसएफ में भर्ती होने के बाद मई 2025 में प्रशिक्षण पूरा किया था। वह पंजाब के फाजिल्का में तैनात था।

शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम ने बताया कि गौरव ने 18 जून को छुट्टी ली और दिल्ली आया जहां ट्रेन बदलने के दौरान ही उसने लूट की योजना बनाई। अगले दिन 19 जून को वह फर्श बाजार स्थित एक आभूषण की दुकान में घुसा और खिलौने जैसी पिस्तौल दिखाकर चार सोने के कंगन लूटकर पैदल भाग गया। इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता की धारा 309(4) (डकैती) के तहत फर्श बाजार थाने में मामला दर्ज किया गया।

पुलिस ने मामले की जांच के लिए तकनीकी निगरानी, सीसीटीवी फुटेज की जांच, कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर), आईपीडीआर डंप डेटा और नेशनल इंटेलिजेंस ग्रिड से जानकारियां जुटाईं। उपायुक्त गौतम ने बताया कि लगातार प्रयासों और विश्लेषण के बाद, आरोपी की पहचान बीएसएफ कांस्टेबल के रूप में हुई।

इसके बाद मध्यप्रदेश के शिवपुरी स्थित उसके गांव में छापा मारा गया जहां से उसे गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस के अनुसार, गौरव यादव को जुए की लत लग गई थी और उसने काफी धन गंवा दिया था। फिर उसने अपराध शो देखकर लूट की योजना बनाई, स्थानीय दुकान से खिलौना पिस्तौल खरीदी और वारदात को अंजाम दिया।

दो कंगन बेचे दो बरामद
आरोपी ने बताया कि लूट के बाद वह मेरठ फिर लखनऊ होते हुए अपने गांव शिवपुरी, मध्यप्रदेश पहुंचा जहां उसने दो कंगन बेचकर 2 लाख एक बैंक खाते में जमा कर दिए। पुलिस ने उसके घर से दो सोने के कंगन बरामद किए है। साथ ही, उस बैंक खाते की भी पहचान कर ली गई है जिसमें 2 लाख जमा किए थे। पुलिस के मुताबिक गौरव यादव का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था। आगे की जांच जारी है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics