आश्रम कांड: ‘बाथरूम में कैमरे… इन छात्राओं को बनाया निशाना’, बाबा ऐसे रखता था लड़कियों की गतिविधियों पर नजर
छात्राओं का यौन उत्पीड़न करने का आरोपी चैतन्यानंद सरस्वती मुकदमा दर्ज होने के बाद फरारी काटने के लिए सस्ते होटलों में ठहरता था, ताकि पुलिस उस तक न पहुंच सके। करोड़ों की संपत्ति का मालिक बाबा जांच में पुलिस का सहयोग नहीं कर रहा।
दिल्ली के वसंत कुंज में श्रीशारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट रिसर्च में 17 छात्राओं से यौन शोषण के आरोपी स्वयंभू बाबा चैतन्यानंद सरस्वती को रविवार तड़के आगरा से गिरफ्तार कर लिया गया। पिछले 50 दिनों से फरार चैतन्यानंद को दिल्ली पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
पुलिस को चैतन्यानंद (62) के आगरा के ताजगंज क्षेत्र में होटल फर्स्ट में छिपे होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने छापा मारकर उसे कमरा नंबर 101 से रविवार तड़के 3:30 बजे धर दबोचा। उसने होटल में 27 सितंबर की शाम को ही पार्थसारथी के नाम से कमरा लिया था। चार अगस्त को केस दर्ज होने के बाद से वह दिल्ली से फरार था।
पुलिस अब यह पता लगा रही है कि उसके साथ कौन कौन लोग शामिल हैं। उसे उन जगहों पर भी ले जाया जाएगा, जहां वह छात्राओं को महंगी कारों में लेकर गया था। चैतन्यानंद से वसंत कुंज पुलिस थाने में पूछताछ की जा रही है।
No Comments: