header advertisement

Delhi: चीन-हांगकांग में बैठे ठगों की मदद से ठगे 3 करोड़, तीन गिरफ्तार; मुहैया कराते थे सिमकार्ड व बैंक अकाउंट

ठगी की रकम को यूएसडीटी में बदलकर उसको विदेश भेजा जा रहा था। बदले में इनको अच्छा कमिशन मिल रहा था। आरोपियों के खातों की जांच के बाद पता चला है कि इन लोगों ने तीन करोड़ से अधिक की रकम को ठिकाने लगाया है।

चीन और हांगकांग में बैठे साइबर ठगों के साथ मिलकर ठगी करने वाले तीन लोगों को शाहदरा जिले की साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान आयुष कोली, संजीव कुमार और आकाश के रूप में हुई है। शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला आरोपियों के बैंक खातों से तीन करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ है। पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन मोबाइल फोन, चार लैपटॉप, एक पेटीएम पीओएस मशीन बरामद की है।

शाहदरा जिला के पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम ने बताया कि विवेक विहार निवाासी सुनीत कुमार सूरी ने साइबर ठगी की एक शिकायत दी थी। पीड़ित ने बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया पर विज्ञापन देखकर एक व्हाट्सएप ग्रुप ‘’NJ Elite Growth Plan’’ ज्वाइन किया। आरोपियों ने पीड़ित को निवेश करने पर मोटा मुनाफा देने की बात की। आरोपियों ने मुनाफे के स्क्रीनशॉट भी भेजे। पीड़ित ने झांसे में आकर 2.25 लाख रुपये निवेश कर दिए। उन्होंने जब अपना मुनाफ निकालने का प्रयास किया तो आरोपियों ने और पैसों की डिमांड की। ठगी का अहसास होने पर मामले की शिकायत पुलिस से की गई। रकम जिन बैंक खातों में ट्रांसफर हुई थी, उनकी पड़ताल की गई। पुलिस ने आयुष कोली, संजीव कुमार और आकाश को दबोच लिया। तीनों आरोपी विदेश में बैठे साइबर ठगों को बैंक अकाउंट और सिमकार्ड उपलब्ध करवाते थे।
ठगी की रकम को यूएसडीटी में बदलकर उसको विदेश भेजा जा रहा था। बदले में इनको अच्छा कमिशन मिल रहा था। आरोपियों के खातों की जांच के बाद पता चला है कि इन लोगों ने तीन करोड़ से अधिक की रकम को ठिकाने लगाया है। पुलिस तीनों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है। 

इंडिगो में नौकरी दिलवाने के नाम ठगी करने वाले दो पकड़े

इंडिगो एयरलाइंस में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर ठगी करने वाले दो जालसाजों फरीदाबाद के सेक्टर-55 स्थित गोची निवासी आजाद खान और जीवन नगर निवासी अजय के रूप में हुई है। आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। छानबीन में पुलिस को पता चला है कि आरोपी फेसबुक पर नौकरी लगवाने का फर्जी प्रचार करते थे। बेरोजगार युवक-युवतियां जब इनको कॉल करते थे तो आरोपी फॉर्म, यूनिफॉर्म समेत अन्य चार्ज के नाम पर मोटी रकम वसूल लेते थे।

उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त राजा बांठिया ने बताया, रोहित यादव एनसीआरपी पार्टल पर 24100 रुपये की ठगी की शिकायत दी थी। पीड़ित ने बताया कि उसने फेसबुक पर इंडिगो एयरलाइंस पर जॉब का एक विज्ञापन देखा था। उसमें एक नंबर दिया गया था। पीड़ित ने उस नंबर पर कॉल किया। उस समय फोन नहीं उठा, लेकिन बाद में एक अन्य नंबर से कॉल आया। कॉलर ने अपना नाम रोहित शर्मा बताकर नौकरी दिलवाने की बात की। बाद में आरोपी ने फॉर्म की फीस, यूनिफॉर्म व अन्य खर्चों के नाम पर पीड़ित से 24100 रुपये वसूल लिए। बाद में आरोपियों ने अपने नंबर बंद कर लिए।

जिसमें रकम ट्रांसफर हुई थी उसकी पड़ताल की गई। इसके अलावा मोबाइल नंबर की डिटेल भी ली गई, जिससे कॉल आया था। बाद में पुलिस ने दोनों आरोपियों को फरीदाबाद से दबोच लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया। बैंक खाता आजाद खान व मोबाइल अजय के नाम पर रजिस्टर्ड था।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics