उत्तर-पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास इलाके में शुक्रवार शाम दो साल के मासूम राठौर की अगवा कर हत्या कर दी गई। शनिवार सुबह मासूम का शव सीआरपीएफ कैंप की बाउंडरी वॉल के पास खून से लथपथ पड़ा मिला। इसके सिर पर चोट के निशान मिले हैं। आशंका व्यक्त की जा रही है कि किसी भारी वस्तु से सिर पर वार कर हत्या की गई।
अभी पुलिस मासूम की तलाश कर ही रही थी कि शनिवार सुबह करीब सवा छह बजे कुछ माॅर्निगं वॉकर्स सीआरपीएफ कैंप के पास पहुंचे। उन्होंने वहां एक मासूम को औंधे मुंह पड़े देखा। उसके सिर से खून निकल रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची। मासूम की शिनाख्त राठौर के रूप में हुई।
रंंजिश में अगवा कर उतारा गया मौत के घाट
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मासूम की हत्या करने वाले आरोपियों की पहचान कर ली है। शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी की मासूम के पिता से रंजिश थी। उसका बदला लेने के लिए ही उसे मौत के घाट उतारा गया है।
No Comments: