Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभिरा की जिंदगी पर मंडराया मौत का साया, क्या अरमान बचा पाएगा उसकी जान?
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Update: सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अभिरा और अरमान रिश्ता कई उतार-चढ़ावों से गुजर रहा है। मजबूरी में अरमान को गीतांजलि से शादी करनी पड़ती है। आने वाले एपिसोड में एक हादसे का शिकार अभिरा होने वाली है। क्या अरमान उसकी जान बचा पाएगा?
सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अरमान और अभिरा के रोल में रोहित पुराेहित और समृद्धि शुक्ला नजर आ रहे हैं। इस सीरियल में जल्द ही बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। यह ट्विस्ट अरमान और अभिरा की जिंदगी को बदलकर रख देगा। जानिए, क्यों अभिरा की जिंदगी मुश्किल में पड़ने वाली है?
कार हादसे का शिकार होगी अभिरा
अपकमिंग एपिसोड में अभिरा और अरमान और उनकी बेटी मायरा एक ही कार में बैठकर घर बैठकर घर लाैट रहे होंगे। यह कार एक हादसे का शिकार हो जाएगी। अरमान पहले अपनी बेटी मायरा को बचा लेगा। लेकिन अभिरा कार में ही जिंदगी और मौत के बीच फंस जाएगी। लेकिन अरमान जान की बाजी लगाकर अभिरा को बचाने की कोशिश करेगा। क्या अरमान अभिरा को बचा पाएगा? या अभिरा की मौत हो जाएगी? जल्द ही इन बातों से पर्दा उठ जाएगा।
No Comments: