रश्मिका मंदाना और साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा ने सगाई कर ली है। लेकिन सगाई की तस्वीरें, फंक्शन बिल्कुल प्राइवेट रखे गए। विजय की टीम ने जरूर जानकारी दी कि शादी फरवरी में होगी। हाल ही में एयरपोर्ट पर रश्मिका मंदाना नजर आईं। जहां वह अपनी सगाई की अंगूठी को फ्लॉन्ट करती दिखीं। फैंस ने रश्मिका की वायरल वीडियो, लुक पर रिएक्शन भी दिए हैं।
रश्मिका ने सिंपल लुक में जीता फैंस का दिल
रश्मिका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वह एयरपोर्ट पर नजर आ रही हैं। एयरपोर्ट पर वह सिंपल सूट-सलवार में दिखाई दीं, उनके बाल भी गीले नजर आए। जब पैपराजी ने फोटो के लिए कहा तो वह देरी का इशारा करती दिखीं। इस दौरान उनके हाथ में सगाई की अंगूठी नजर आईं। पिछले दिनाें भी एक इंस्टाग्राम पेज पर रश्मिका ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उनकी सगाई की अंगूठी नजर आ रही थीं। लेकिन अब तक अपनी सगाई को लेकर रश्मिका ने कोई बयान नहीं दिया है।
फैंस ने दिए रश्मिका को लुक पर रिएक्शन
यूजर्स ने भी रश्मिका मंदाना के एयरपोर्ट लुक पर रिएक्शन दिए हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘नेशनल क्रश।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘क्यूटनेस ओवरलोडेड।’ एक और यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, ‘लेडी सुपरस्टार।’ बताते चलें कि रश्मिका के फैंस अक्सर उन्हें नेशनल क्रश कहकर पुकारते हैं।
साउथ और बॉलीवुड में छाने को तैयार रश्मिका
जल्द ही रश्मिका की बॉलीवुड फिल्म ‘थामा’ रिलीज होगी। इसमें आयुष्मान खुराना है। इस फिल्म का ट्रेलर और रश्मिका का लुक पिछले दिनों काफी चर्चा में रहा। इसके अलावा वह एक साउथ इंडियन फिलम ‘गर्लफ्रेंड’ में भी नजर आने वाली हैं।
No Comments: