मर्सिडीज बेंस ने भारतीय बाजार में नई इलेक्ट्रिक कार ईक्यूए लॉन्च की है। ये कंपनी की सबसे ज्यादा अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक कार है। ये ईवी सिर्फ सिंगल फुल-लोडेड वेरिएंट में आ रही है , जिसका नाम है EQA 250+। इस इलेक्ट्रिक-एसयूवी में 70.5kWh का बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जिसके साथ ये 188bhp की पावर और 385Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
ये इलेक्ट्रिक कार कुल 4 ड्राइविंग मोड्स में आती है, जिनमें कंफर्ट, स्पोर्ट, इको और इंडिविजुअल मोड शामिल हैं। मोड्स के साथ स्टीयरिंग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और पैडल रिस्पोंस को एडजस्ट किया जा सकता है। ये ईवी तीन जनरेटिव ब्रेकिंग लेवल के साथ आ रही है, जिसमें नॉर्मल, स्ट्रॉन्ग और मैक्सिमम लेवल शामिल हैं।
Mercedes EQA का डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो इस कार में काले रंग का ग्रिल, LED लाइट बार से जुड़े हेडलैंप, 19-इंच के एरो व्हील्स, कूप स्टाइल रूफलाइन, चौकोर व्हील आर्क, क्रोम ट्रीटमेंट के साथ बंपर और कनेक्टेड टेललैम्प्स दिए गए हैं।
Mercedes EQA के फीचर्स
नई मर्सिडीज कार में 10.25 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, हेड-अप डिस्प्ले, दमदार साउंड सिस्टम, वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी, ऑगमेंटेड रियलिटी, इन-बिल्ट नेविगेशन, पैनोरमिक सनरूफ, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, वायरलेस चार्जिंग, इलेक्ट्रिक टेलगेट और इलेक्ट्रिक फ्रंट सीट्स दी गई हैं।
Mercedes EQA की रेंज
Mercedes EQA सिर्फ 8।6 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 160kmph की है। मर्सिडीज का दावा है कि उसकी इस नई ईवी को एक बार फुल चार्ज करने पर 560 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है। इसके साथ 11 किलोवॉट के एसी चार्जर के साथ आती है। इससे बैटरी को 7 घंटे 15 मिनट में 0 से 100 फीसदी तक फुल चार्ज किया जा सकता है। इसके अलावा बैटरी को 100kW के डीसी फास्ट चार्जर से पावर दी जा सकती है। इसके साथ बैटरी को 10 से 80 फीसदी तक चार्ज होने में 35 मिनट का समय लगता है।
Mercedes-Benz EQA की कीमत 66 लाख रुपये है, जो एक्स-शोरूम के हिसाब से है।
No Comments: