एक्वा फीड (फिश एवं श्रीम्प के लिए),पोल्ट्री फीड (ब्रोयलर एवं लेयर के लिए) और पेट फूड ( डॉग एवं कैट फूड) का उत्पादन करने में एक महत्वपूर्ण घटक,फिश सॉल्युबल पेस्ट,फिश मिल और फिश ऑयल का उत्पादन करने वाली बेंगलुरु स्थित मुक्का प्रोटीन्स को मैसर्स अवंती फीडस लिमिटेड से ₹15.25 करोड मूल्य का खरीदी आर्डर प्राप्त हुआ है. आज तक कुल ऑर्डर बुक ₹150 करोड़ (लगभग)का है.
No Comments: