NBT: एनबीटी अब ला रहा निष्पक्ष और तथ्याधारित किताबें, युवाओं को ‘नो-नॉनसेंस’ सामग्री देने पर फोकस
National Book Trust: नेशनल बुक ट्रस्ट अब ऐसी किताबें तैयार कर रहा है जो न तो किसी व्यक्ति विशेष की विचारधारा से प्रभावित होंगी। संस्था का लक्ष्य है कि किताबें न सिर्फ युवाओं को व्यक्तिगत विकास की ओर प्रेरित करें बल्कि राष्ट्र निर्माण में भी योगदान दें।
National Book Trust: नेशनल बुक ट्रस्ट (NBT) अब ऐसी किताबें तैयार कर रहा है जो न तो किसी व्यक्ति विशेष की विचारधारा से प्रभावित होंगी और न ही राजनीतिक झुकाव दिखाएंगी। एनबीटी के चेयरमैन प्रो. मिलिंद सुधाकर मराठे ने कहा कि संस्था का मकसद है तथ्य आधारित और निष्पक्ष किताबें प्रकाशित करना ताकि पाठकों, खासकर युवाओं, को भरोसेमंद सामग्री उपलब्ध हो।
उन्होंने कहा कि आजकल सूचनाओं के नाम पर बहुत भ्रम फैल रहा है। उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि भारत में डिजिटल क्रांति हुई है, लेकिन इस पर कोई प्रामाणिक किताब नहीं मिलती। राजनीतिक दल या तो इसे बढ़ा-चढ़ाकर बताते हैं या फिर कमतर दिखाते हैं।
No Comments: