header advertisement

Hera Pheri 3: राजू और श्याम तो रहेंगे पर बदल जाएंगे ‘बाबू भैया’! परेश रावल ने दिया फैंस को तगड़ा झटका

Paresh Rawal Quits Hera Pheri 3: 'हेरा फेरी' फेंचाइजी के फैंस को बड़ा झटका लगा है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दिग्गज अभिनेता परेश रावल ने अब 'हेरा फेरी 3' को छोड़ दिया है। यानी एक्टर फिल्म में अपने फेमस किरदार 'बाबूराव' के तौर पर नजर नहीं आएंगे।

बॉलीवुड की सबसे आइकॉनिक कॉमेडी फिल्मों में से एक ‘हेरा फेरी’ का तीसरा भाग लंबे समय से सुर्खियों में बना हुआ है। फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि कब राजू, श्याम और बाबू भैया की तिकड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाएगी। लेकिन अब फैंस को बड़ा झटका लगा है।

परेश रावल ने छोड़ी हेरा फेरी 3 
दरअसल रिपोर्ट्स की मानें तो अभिनेता परेश रावल ने फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ को छोड़ दिया है। जी हां, एक्टर अब अपने फेमस किरदार बाबूराव के रूप में फैंस को एंटरटेन करते हुए नजर नहीं आएंगे। इस खबर के सामने आते ही फैंस हैरान रह गए हैं।

किस वजह से छोड़ी फिल्म?
‘बॉलीवुड हंगामा’ की रिपोर्ट के मुताबिक परेश रावल ने क्रिएटिव मतभेदों के चलते फिल्म को अलविदा कहा है। वो फिल्म की स्क्रिप्ट से खुश नहीं थे इसलिए उन्होंने फिल्म को छोड़ना ही बेहतर समझा। रिपोर्ट की मानें तो परेश रावल इस सीक्वल को लेकर काफी असमंजस में थे और अंत में उन्होंने इससे हटने का फैसला ले लिया।

फिर कर सकते हैं वापसी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर ने फिल्म के लिए मुहुर्त शॉट भी पूरा कर लिया था। लेकिन कुछ समय पहले दिए गए एक इंटरव्यू में परेश रावल ने साफ कहा था कि वह इस सीक्वल से खुद को जोड़कर खुश नहीं हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि यह किरदार अब उनके लिए एक बोझ जैसा हो गया है और वह सिर्फ इसलिए इस फिल्म को कर रहे थे ताकि प्रोजेक्ट अटका न रह जाए।

हालांकि, फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कुछ सूत्रों का मानना है कि जैसे 2022 में अक्षय कुमार के फिल्म से बाहर होने के बाद उनकी वापसी हुई थी, वैसे ही परेश रावल भी आखिरी वक्त पर वापसी कर सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक अब भी अगर बातचीत सही दिशा में जाती है, तो परेश को मनाया जा सकता है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics