header advertisement

Detective Sherdil Trailer: ‘डिटेक्टिव शेरदिल’ का ट्रेलर रिलीज, जासूस बन मर्डर की गुत्थी सुलझाने निकले दिलजीत

Diljit Dosanjh Detective Sherdil Trailer: अभिनेता दिलजीत दोसांझ की आगामी फिल्म 'डिटेक्टिव शेरदिल' का ट्रेलर जारी हो गया है। इसमें सस्पेंस और कॉमेडी का जबर डोज दर्शकों को मिला है।

एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘डिटेक्टिव शेरदिल’ की रिलीज डेट का मेकर्स ने हाल ही में एलान किया। अब आज मंगलवार 10 जून को इसका ट्रेलर रिलीज किया गया है। फिल्म में दिलजीत एक जासूस की भूमिका में हैं, जो एक मर्डर केस की गुत्थी सुलझाते हैं। फिल्म में सस्पेंस का डोज है तो कॉमेडी के भी छींटे हैं।

अनोखे जासूस बने दिखे दिलजीत
रवि छाबड़िया के निर्देशन में बनी इस फिल्म को अली अब्बास जफर ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज होगी। आज जारी इसका ट्रेलर काफी दिलचस्प है। दिलजीत एक अनोखे डिटेक्टिव के रूप में नजर आए हैं। वे फिल्म में बोमन ईरानी के किरदार के मर्डर की गुत्थी सुलझाते हैं। गंभीर किरदार को भी उन्होंने इस तरह अदा किया है कि दर्शकों को हंसने के भरपूर मौके मिलेंगे।
इस ओटीटी पर दस्तक देगी फिल्म
दिलजीत दोसांझ और बोमन ईरानी के अलावा फिल्म में डायना पेंटी, सुमित व्यास, बनिता संधू, चंकी पांडे और रत्ना पाठक शाह भी अहम रोल में हैं। दिलजीत से लेकर रत्नी और बोमन जैसे धुरंधर जिस फिल्म का हिस्सा हों, वहां दर्शकों को हंसने के मौके न मिलें, ऐसा भला कैसे हो सकता है। यह फिल्म 20 जून, 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर दस्तक देगी।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics