header advertisement

Met Gala: मेट गाला में इस भारतीय को मिला सबसे अच्छी ड्रेस का खिताब, लिस्ट में कहीं नहीं हैं शाहरुख खान

Diljit Dosanjh Met Gala: हाल ही में अमेरिका में हुए मेट गाला प्रोग्राम में दुनियाभर से कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं। इनकी ड्रेस की लिस्ट जारी की जा चुकी है। आइए जानते हैं सबसे अच्छी ड्रेस किसकी रही?

हाल ही में अमेरिका में इंटरनेशनल फैशन इवेंट मेट गाला का आयोजन हुआ। इसमें भारत समेत कई देशों के सितारों ने हिस्सा लिया और अपनी ड्रेस दिखाई।

इस बार मेट गाला में शाहरुख खान और दिलजीत दोसांझ के ड्रेस की खूब तारीफ हुई। यह इवेंट दिलजीत दोसांझ के लिए यादगार बन गया है क्योंकि उनकी ड्रेस को नंबर एक का दर्जा दिया गया है। दिलजीत ने भारत समेत कई हॉलीवुड सितारों को पीछे छोड़ दिया है।
पहले नंबर पर रही दिलजीत की ड्रेस
वोग मैगजीन के मुताबिक 306 लोगों में दिलजीत दोसांझ की ड्रेस पहले नंबर पर चुनी गई है। वोग ने अपने पाठकों को ये जिम्मेदारी दी थी कि वह बेस्ट ड्रेस को चुनें। वोग के पाठकों ने पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ की ड्रेस को सबसे बेहतर ड्रेस के तौर पर चुना।
शाहरुख और कियारा को लिस्ट में जगह नहीं
वोग की तरफ से जारी की गई लिस्ट में दिलजीत के बाद एस कूप्स, जेंडाया, ट्रेयाना टेलर, रिहाना, निकी निनाज, शकीरा और लुईस जैसे कलाकारों ने नाम आए।
भारत से शाहरुख खान और कियारा आडवाणी ने मेट गाला में हिस्सा लिया था। हालांकि सबसे अच्छी ड्रेस की लिस्ट में दोनों की ड्रेस शामिल नहीं हुई। कियारा आडवाणी, शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा, तीनों इस लिस्ट में जगह बनाने में नाकाम रहे।
कैसी थी दिलजीत की ड्रेस?
दिलजीत दोसांझ के लुक के बारे में बात करें तो उन्होंने पंजाबी लुक कैरी किया था। इस ड्रेस से उनकी पंजाबी संस्कृति झलक रही थी। दिलजीत दोसांझ के लुक को डिजाइनर प्रबल गुरंग ने डिजाइन किया था। ड्रेस के साथ दिलजीत ने पारंपरिक पगड़ी पहनी थी और हाथ में तलवार ली हुई थी। उनके लुक को सोशल मीडिया पर काफी सराहा गया था।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics