header advertisement

माही श्रीवास्तव और खुशी कक्कर का भोजपुरी चैता गीत ”चईत में अइता ए पिया” रिलीज

मुंबई। गायिका खुशी कक्कर और अभिनेत्री माही श्रीवास्तव का चैता गीत ‘चईत में अइता ए पिया’ रिलीज हो गया है। चैता गीत ‘चईत में अइता ए पिया’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने को खुशी कक्कर ने गाया है जबकि वीडयो मे माही श्रीवास्तव नजर आ रही हैं।इस गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि माही श्रीवास्तव अपने पति के साथ खेती का काम करना चाहती हैं, लेकिन उनका पति परदेस में नौकरी कर रहे हैं, छुट्टी न मिलने की वजह से वह घर नहीं आ पा रहे हैं। जबकि गेहूँ की कटनी कराने के लिए माही बार बार अपने पति को बुला रही है। माही श्रीवास्तव कहती हैं कि…’छुट्टी लेला राजा कारखनवा से, हम तंग बानी तोहरा बहनवा से, बोझा बन्हवाइता डठन कसवाइता ए पिया, चईत अइता ए पिया, कटनी करवईता ए पिया…’

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी लोकगीत गीत ‘चईत में अइता ए पिया’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गाने को अर्जुन अजनबी ने लिखा है, जबकि संगीतकार चमन सिंह हैं। वीडियो डायरेक्टर वर्ल्डवाइड प्रोडक्शन, कोरियोग्राफर साहिल राज हैं। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics