header advertisement

इन फिल्मों ने बदलकर रख दिया कैटरीना का करियर, एक्ट्रेस बोलीं- ”सिर्फ एक किरदार को…”

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ अपनी बेहतरीन अदाकारी दिखा कर आज फिल्म इंडस्ट्री में राज करती हैं। उनके फैंस उनकी हर फिल्म का बेसब्री के साथ इंतजार करते हैं। एक्ट्रेस फिल्म इंडस्ट्री में 21 साल से ज्यादा का समय बिता चुकी हैं, लेकिन इसके बाद भी कटरीना को लगता है कि उन्हें अभी भी एक लंबा रास्ता तय करना है और बहुत कुछ हासिल करना है।

अब हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी प्रोफेशनल लाइफ पर बात करते हुए एक्ट्रेस ने बताया है कि उनकी कुछ फिल्में ऐसी रही हैं, जिन्होंने उनके करियर को एक नई दिशा दी है। कटरीना कैफ ने हाल ही में वैरायटी से बात करते हुए अपनी लास्ट मूवी ‘मैरी क्रिसमस’ के बारे में बात की। इसके साथ ही उन्होंने इसके निर्देशक श्रीराम राघवन की भी जमकर तारीफ की। एक्ट्रेस ने कहा कि जब आप उनकी फिल्मों के किरदारों को स्क्रीन पर देखते हैं, तो उनमें एक वास्तविकता होती है।

 

इसके आगे एक्ट्रेस ने कहा कि ‘मैरी क्रिसमस’ एकमात्र ऐसी फिल्म नहीं है, जिस पर उन्हें गर्व है। कटरीना कैफ ने कुछ टाइटल का भी नाम लिया, जिन्होंने उनके करियर में बड़ी भूमिका निभाई है और उन्होंने उनके करियर की दिशा बदल दी। कटरीना ने उन फिल्मों का जिक्र करते हुए बताया कि नमस्ते लंदन, वेलकम, सिंह इज किंग, अजब प्रेम की गजब कहानी, न्यूयॉर्क, राजनीति, जिंदगी ना मिले दोबारा ऐसी कई फिल्में हैं, जिन्होंने उनका करियर बदल दिया। उन्होंने कहा कि वह इसे सिर्फ फिल्म नहीं कहेंगी, बल्कि ये उनकी जिंदगी के कुछ पल हैं।

ये भावनाओं और अहसासों से पूरी तरह घिरे हुए थे। इन फिल्मों को करते हुए सिर्फ एक किरदार को अदा करके घर जाने जैसा सफर नहीं रहा, बल्कि ये फिल्में उस दौरान मेरी जिंदगी का हिस्सा बन गईं। इसके आगे एक्ट्रेस ने कहा कि दर्शक उनके लिए हमेशा पहले रहे हैं। मुझे लगता है कि मैं संतुलन बनाने की कोशिश करती हूं। कौन सी स्टोरी मुझे खुद से जुड़ी लगती है और कौन सी दर्शकों से कनेक्ट करेगी मैं यह सब देखती हूं।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics