header advertisement

Kamal Haasan: ‘चाची 420’ से लेकर ‘सागर’ तक कमल हासन ने बॉलीवुड को दी ये बेहतरीन फिल्में, शानदार रहा सफर

Kamal Haasan Bollywood Movies: तमिल सुपरस्टार कमल हासन ने साउथ की फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा है। इसके साथ ही उन्होंने बॉलीवुड की फिल्मों में भी दमदार अदाकारी की है।
तमिल सुपर स्टार कमल हासन अपनी आने वाली फिल्म ‘ठग लाइफ’ को लेकर चर्चा में हैं। वह अपनी फिल्म का प्रमोशन करने में लगे हुए हैं। फिल्म का ट्रेलर आ चुका है। ट्रेलर काफी सुर्खियों में है। ऐसे में आज हम बात करने वाले हैं कमल हासन के बॉलीवुड के सफर के बारे में। आइए जानते हैं।
हे राम
हे राम फिल्म साल 2000 में रिलीज हुई थी। फिल्म में कमल हासन ने अहम किरदार निभाया है। इस ऐतिहासिक फिल्म का निर्देशन, लेखन और प्रोडक्शन कमल हासन ने ही किया है। फिल्म में शाहरुख खान भी थे। फिल्म में एक निराश व्यक्ति की कहानी दिखाई गई है जो मोहनदास गांधी को मारने कोशिश करता है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था।
चाची 420
फिल्म ‘चाची 420’ साल 1997 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में कमल हासन, पुनीत, अमरीश पुरी और ओम पुरी थे। फिल्म का सह-लेखन, निर्माण और निर्देशन भी कमल हासन ने ही किया है। यह फिल्म कॉमेडी थी जो परिवारिक उलझनों पर आधारित थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी।
देखा प्यार तुम्हारा
साल 1985 में रिलीज हुई फिल्म ‘देखा प्यार तुम्हारा’ में कमल हासन और रति अग्निहोत्री हैं। फिल्म में एक अमीर पिता की बेटी की कहानी दिखाई गई जो अपने पति को किताब के सहारे ट्रेंड करती है। फिल्म को काफी सराहा गया था। इस फिल्म तो तमिल भाषा में भी डब किया गया था।
गिरफ्तार
साल 1985 में कमल हासन की फिल्म ‘गिरफ्तार’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म में कमल हासन के साथ अमिताभ बच्चन भी थे। फिल्म में दो भाइयों की कहानी दिखाई गई है। जो पहले अगल हो जाते हैं बाद में मुश्किल वक्त में मिलते हैं। यह फिल्म साल 1985 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है।
सागर
सागर फिल्म साल 1985 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म हिंदी भाषा की संगीतमय रोमांटिक ड्रामा है। फिल्म में कमल हासन के साथ ऋषि कपूर और डिंपल कपाड़िया हैं। इस फिल्म की पटकथा जावेद अख्तर ने लिखी थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छी कमाई की थी।
करिश्मा
करिश्मा फिल्म साल 1984 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म तमिल फिल्म ‘टिक टिक टिक’ फिल्म की रीमेक थी। इसमें कमल हासन ने ही मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म में कमल हासन, डैनी और रीना रॉय ने अहम किरदार निभाया है। फिल्म में कमल हासन एक फोटोग्राफर बने हैं तो डैनी अपराधी। फिल्म को काफी सराहा गया था।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics