बोनी कपूर और दिवगंत अभिनेत्री श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर ने पिछले साल ही नेटफ्लिक्स की ‘द आर्चीज’ से अपना एक्टिंग डेब्यू किया। अपने डेब्यू के बाद से ही खुशी कपूर चर्चा में बनी हुई हैं। द आर्चीज के बाद अब खुशी के पास कई प्रोजेक्ट हैं। लेकिन, खुशी कपूर अपनी फिल्मों या काम से ज्यादा अपने लुक्स को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं। पिछले दिनों अनंत-राधिका की शादी में भी खुशी कई शानदार लुक्स में दिखाई दीं। अब खुशी अपने एक स्टेटमेंट को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसमें उन्होंने बेहद ईमानदारी के साथ अपने लुक्स को लेकर एक ऐसा खुलासा किया, जिसने उनके फैंस को हैरानी में डाल दिया।
खुशी कपूर ने हाल ही में खुलासा किया कि फिल्मों में एंट्री से पहले उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी कराने की बात स्वीकार की। खुशी ने इस विषय पर चुप्पी तोड़ते हुए खुलासा किया कि उन्होंने नाक की सर्जरी करवाई है। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होने लाइमलाइट में आने से पहले लिप फिलर्स लिए थे और नोज जॉब भी कराई थी। अपने इस खुलासे के बाद खुशी एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं।
अपने लुक्स पर खुशी इंस्टाग्राम पर ये खुलासा तब किया जब एक यूजर ने उनके एक पुराने वीडियो पर रिएक्ट किया, जिसमें वह बचपन में अपनी मां के साथ एक इवेंट में शामिल हुई थीं। इस वीडियो के सामने आने पर यूजर्स ने खुशी के बदले लुक्स पर चर्चा शुरू कर दी। वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- ‘ईमानदारी से कहूं तो खुशी बिलकुल वैसी ही दिखती हैं, जैसी वह पहले दिखती थीं। बस इसे देखकर ये लग रहा है कि उन्होंने अपना वजन कम कर लिया है।’ इस वीडियो पर खुशी कपूर ने रिएक्शन देते हुए अपने लुक को लेकर हैरानी भरा खुलासा किया।
इसके जवाब में, खुशी ने लिप फिलर और नाक की सर्जरी करवाने की बात स्वीकार की और जवाब दिया, “लिप फिलर और नोज सर्जरी (नाक इमोजी) हाहाहा।” खुशी अपने लुक्स को लेकर हमेशा ही ट्रोल्स के निशाने पर रही हैं। यही नहीं द आर्चीज में अपनी एक्टिंग को लेकर भी बोनी कपूर की छोटी बेटी को काफी ट्रोलिंग झेलनी पड़ी। खुशी की इस ईमानदारी पर फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
No Comments: