आर्यन खान का डेब्यू शो ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ रिलीज के बाद से लगातार चर्चाओं में बना हुआ है। शो को लोगों को मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। अब शो के लीड एक्टर लक्ष्य लालवानी ने अपने किरदार की तैयारी के बारे में बताया है। साथ ही उन्होंने बताया कि आर्यन ने उन्हें किरदार के लिए क्या होमवर्क दिया था।
शाहरुख-सलमान का दिया था रिफरेंस
हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत के दौरान लक्ष्य ने बताया कि सुपरस्टार शाहरुख खान और सलमान खान आसमान सिंह के उनके किरदार की प्रेरणा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आर्यन ने उन्हें होमवर्क के तौर पर इन दोनों सुपरस्टार के पुराने इंटरव्यू देखने के लिए कहा था। किरदार का रिफरेंस 90 के दशक के कलाकारों की वाइब को मैच करना और उनसे प्रभावित होना था।
मैंने शाहरुख सर के पुराने इंटरव्यू देखे
लक्ष्य ने बताया कि जब मैंने आर्यन से बात की तो उन्होंने मुझे बताया कि शाहरुख खान और सलमान खान कैसे बात करते हैं, यह देखो। ये सभी लोग असभ्य या घमंडी नहीं, बल्कि अपने आप में ही थे। मैंने शाहरुख सर के कई इंटरव्यू देखे, जिनमें वह इंटरव्यू भी शामिल है जिसमें उन्होंने कहा था, ‘मैं यहां प्रतिस्पर्धा करने नहीं, बल्कि राज करने आया हूं।’ ऐसा कहने के लिए बहुत आत्मविश्वास चाहिए। आप इसे सीख नहीं सकते, बल्कि यह आपके साथ पैदा होता है। मुझे लगता है कि हम सभी में कहीं न कहीं यह गुण होता है, लेकिन समाज ऐसा है कि अगर मैं यह सब कहूंगा, तो लोग कहेंगे कि आप घमंडी हैं।’
नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम पर कर रहा है शो
‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की बात करें तो आर्यन खान द्वारा निर्देशित यह शो 18 सितंबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर रहा है। सात एपिसोड वाली इस सीरीज में बॉलीवुड इंडस्ट्री के बारे में दिखाया गया है। शो में लक्ष्य लालवानी ने आसमान सिंह नाम के अभिनेता का किरदार निभाया है। इसके अलावा शो में बॉबी देओल, राघव जुयाल, मनोज पाहवा, मोना सिंह, अनन्या सिंह और सहर बंबा प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए हैं। वहीं शो में आमिर, शाहरुख और सलमान समेत कई बॉलीवुड सितारों के कैमियो भी हैं।
No Comments: