Mahavatar Narasimha: नरसिंह जयंती पर ‘महावतार नरसिम्हा’ की झलक में सुनाई दी दहाड़, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म
Mahavatar Narasimha Release Date: हिरण्यकश्यप का सर्वनाश करने के लिए भगवान विष्णु के महावतार नरसिम्हा फिल्म की एक और झलक आज फिल्म निर्माताओं ने पेश की है। इस झलक के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया गया है।
पौराणिक फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’, भगवान विष्णु के नरसिंह अवतार और भक्त प्रह्लाद की कहानी पर आधारित है। हाल ही में फिल्म का टीजर जारी कर दिया गया था, लेकिन आज नरसिंह जयंती पर फिल्म की एक और झलक के साथ इसकी रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया गया है।
होम्बाले फिल्म्स ने इंस्टाग्राम पर की रिलीज की घोषणा
होम्बाले फिल्म्स ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट पर फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ की एक झलक दिखाई, जिसके साथ इसकी रिलीज डेट से भी पर्दा उठाया है। इस खास पोस्ट के साथ फिल्न्म निर्माताओं ने कैप्शन में लिखा, ’25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में आइए। दिव्य दर्शन के साक्षी बनें। शक्तिशाली दहाड़ को महसूस करें। बड़े पर्दे पर पहले कभी न देखे गए अनुभव का अनुभव करें! प्रस्तुत है महावतार नरसिंह की झलक। दहाड़ को अपनी आत्मा को जगाने दें। इसका अनुभव करें। इसे जीएं। इस पर विश्वास करें। महावतार नरसिंह एक महाकाव्य है, जो भगवान नरसिंह की पौराणिक कथा को जीवंत करता है, जो सबसे क्रूर, अर्ध-मनुष्य, अर्ध-सिंह अवतार-भगवान विष्णु का सबसे शक्तिशाली अवतार है।’
फिल्म महावतार नरसिम्हा
केजीएफ और कांतारा बना चुके प्रोडक्शन हाउस होम्बाले फिल्म्स महावतार नरसिंह का निर्माण कर रहे हैं। ‘महावतार नरसिम्हा’ भगवान विष्णु के नरसिंह अवतार पर केंद्रित फिल्म है। फिल्म का निर्देशन अश्विन कुमार ने किया है। इस फिल्म में विशेष रूप से भगवान विष्णु के आधे मानव और आधे शेर के रूप में प्रकट हुए अवतार नरसिंह की महिमा को दिखाया जाएगा। यह फिल्म हिंदी, कन्नड़, तमिल, तेलुगू और मलयालम सहित कई भाषाओं में रिलीज होगी। यह फिल्म 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
No Comments: