header advertisement

Mukul Dev: मुकुल के निधन पर भावुक सेलेब्स, अजय देवगन बोले- ‘नहीं हो रहा यकीन’; सुनील शेट्टी ने भी जताया दुख

Mukul Dev Death Celebs Reaction: अभिनेता मुकुल देव के निधन से एंटरटेनमेंट जगत में शोक है। अब फिल्म से लेकर एंटरटेनमेंट जगत के सितारे मुकुल को याद कर रहे हैं।

सलमान खान की ‘जय हो’, अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार’ और शाहिद कपूर की ‘आर. राजकुमार’ जैसी कई फिल्मों में नजर आए अभिनेता मुकुल देव का निधन हो गया है। वो 54 साल के थे। उनका आज शाम पांच बजे दिल्ली में अंतिम संस्कार होगा। हालांकि, उनके निधन की वजह अब तक सामने नहीं आई है। मुकुल देव ने टीवी इंडस्ट्री से बॉलीवुड तक का सफर तय किया था। अभिनेता के अचानक निधन पर अब एटंरटेनमेंट जगत के कई सितारे उन्हें याद करते हुए दुख जता रहे हैं।

अजय देवगन बोले- अभी भी यकीन नहीं हो रहा
अभिनेता अजय देवगन के निधन पर दुख जताते हुए अपनी इंंस्टाग्राम की स्टोरी पर लिखा, ‘अभी भी यकीन नहीं हो रहा है। मुकुल यह बहुत जल्दी और अचानक है। तुम मुश्किल वक्त को भी अपने तरीके से आसान बना देते थे। ओम शांति।’

सुनील शेट्टी बोले- पूरी तरह सदमे में हूं
अभिनेता सुनील शेट्टी ने मुकुल देव के निधन पर दुख जताते हुए एक्स पर लिखा, ‘मैं पूरी तरह सदमे में हूं और दुखी हूं। मुकुल बहुत जल्दी चले गए। इस कठिन समय में ईश्वर उनके परिवार को ताकत दे।’

 

सुष्मिता सेन ने इस तरह किया याद
मुकुल देव की पहली को-स्टार रहीं अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने मुकुल को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी फोटो इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा कर उन्हें याद किया। उन्होंने लिखा, ‘ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दे।’

दीपशिखा बोलीं- यकीन करना मुश्किल
अमर उजाला से खास बातचीत में मुकुल के साथ काम कर चुकीं एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल ने बताया, ‘कुछ पता नहीं चला कि उसको क्या हुआ था। अभी तक मैं यकीन नहीं कर पा रही हूं इस खबर पर। सुबह उठी और सबसे पहले यह खबर पढ़ी। मुझे लगा कि हो सकता हो फेक न्यूज हो। बीते छह-सात महीने से हम टच में नहीं थे। मैं टीवी में बिजी हो गई थी और वो काम के सिलसिले में मुंबई-दिल्ली ट्रैवल कर रहा था। दिल्ली में उसका ऑफिस है। वहीं अपनी मम्मी और बेटी के साथ रहता था। अप-डाउन करता था और जब भी मुंबई आता था तो हम हमेशा मिलते थे। कमाल का एक्टर होने के साथ ही खूबसूरत इंसान भी था। जिंदगी से हमेशा खुश रहता था। हमने दो फिल्मों में काम किया। हमेशा उसके साथ काम करने में मजा आता था। वो मेरे लिए हमेशा जिंदा रहेगा। उसके जाने से इंडस्ट्री को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है।’

दीपशिखा ने साझा की पुरानी तस्वीर
टीवी अभिनेत्री और मुकुल देव की दोस्त रहीं दीपशिखा नागपाल ने मुकुल के निधन पर दुख जताते हुए इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की। दीपशिखा ने मुकुल के साथ पुरानी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, मुझे यकीन नहीं हो रहा है। RIP

सोनू सूद ने किया याद
मुकुल के साथ फिल्म ‘आर राजकुमार’ में नजर आए अभिनेता सोनू सूद ने भी उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए एक्स पर लिखा, ‘RIP मुकुल भाई। हम सब आपको हमेशा याद करेंगे।’

राजपाल यादव ने जताया दुख
अभिनेता राजपाल यादव ने मुकुल देव को याद करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘बहुत दुखद समाचार। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दे।’
हंसल मेहता हुए भावुक
निर्माता-निर्देशक हंसल मेहता ने मुकुल की मौत पर दुख जताते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘अभी समय नहीं हुआ था मुकुल मेरे दोस्त। अभी और बहुत सी कहानियां और हंसी बाकी थी। मिलते हैं दूसरे छोर पर मेरे प्यारे दोस्त।’
अरशद वारसी ने मुकुल को बताया अपना दोस्त
मुकुल देव की मौत पर दुख जताते हुए अभिनेता अरशद वारसी ने लिखा, ‘मुकुल के बारे में सुनकर दुख हुआ। वह एक दोस्त, को-स्टार और बड़े दिल वाले कमाल के व्यक्ति थे। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।’
मनोज बाजपेयी ने जताया दुख
अभिनेता मनोज बाजपेयी ने मुकुल देव के निधन पर शोक प्रगट करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया। इस पोस्ट में अभिनेता ने लिखा, “मैं जो महसूस कर रहा हूं उसे शब्दों में बयां करना असंभव है। मुकुल एक भाई की तरह थे, एक कलाकार जिनके अंदर गजब का जुनून था। बहुत जल्दी, बहुत कम उम्र में चले गए। उनके परिवार और इस नुकसान से दुखी सभी लोगों के इस दुख को सहने की ताकत मिले। मिस यू मेरी जान, जब तक हम फिर से नहीं मिलते।”
मिंक ब्रार ने पुरानी तस्वीरें साझा कर जताया दुख
अभिनेत्री मिंक ब्रार ने इंस्टाग्राम पर मुकुल देव के साथ पुरानी तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ‘यकीन नहीं हो रहा। बहुत जल्दी हमें छोड़कर चले गए मुकुल। इस दुनिया के खेल को समझना मुश्किल है। वाहेगुरु आपकी आत्मा को शांति दें।’
नील नितिन मुकेश ने बताया मुकुल को प्यारा इंसान
अभिनेता नील नितिन मुकेश ने एक्स पर लिखा, ‘मुकुल के इतनी जल्दी हमें छोड़कर चले जाने की खबर सुनकर बहुत दुखी हूं। एक बेहतरीन कलाकार और एक प्यारे इंसान। राहुल देव और पूरे परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं। ओम शांति।’

विंदू ने पुराना वीडियो शेयर कर किया याद
मुकुल देव के साथ ‘सन ऑफ सरदार’ में काम कर चुके अभिनेता विंदू दारा सिंह ने भी मुकुल देव के निधन पर दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट में लिखा, ‘RIP मेरे भाई मुकुल देव। तुम्हारे साथ बिताया गया समय हमेशा संजो कर रखा जाएगा और ‘सन ऑफ सरदार 2’ तुम्हारा आखिरी काम होगा। जहां आप लोगों को खुश करेंगे और उन्हें हंसाते हुए लोटपोट कर देंगे।’

तरण आदर्श ने जताया दुख
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने मुकुल देव को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, ‘दुखद, मुकुल देव को अपने करियर के शुरूआती दिनों में दिलीक कुमार और अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ का मौका मिला। ईश्वर उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति दे।’

अंत द एंड में आखिरी बार आए थे नजर
धारावाहिक ‘मुमकिन’ (1996) से अभिनय की शुरुआत करने वाले मुकुल देव ने  ‘फियर फैक्टर इंडिया’ का पहला सीजन होस्ट किया था। फिल्मों में उनकी शुरुआत ‘दस्तक’ से हुई थी, जिसमें उन्होंने एसीपी रोहित मल्होत्रा का किरदार निभाया था। पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन की भी ये पहली फिल्म थी। वो आखिरी बार 2022 में आई फिल्म ‘अंत द एंड’ में नजर आए थे।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics