सलमान खान की ‘जय हो’, अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार’ और शाहिद कपूर की ‘आर. राजकुमार’ जैसी कई फिल्मों में नजर आए अभिनेता मुकुल देव का निधन हो गया है। वो 54 साल के थे। उनका आज शाम पांच बजे दिल्ली में अंतिम संस्कार होगा। हालांकि, उनके निधन की वजह अब तक सामने नहीं आई है। मुकुल देव ने टीवी इंडस्ट्री से बॉलीवुड तक का सफर तय किया था। अभिनेता के अचानक निधन पर अब एटंरटेनमेंट जगत के कई सितारे उन्हें याद करते हुए दुख जता रहे हैं।
Still trying to process it… Mukul.
It’s all too soon and sudden. You had a way of making everything lighter, even on the heaviest days. Om Shanti 🙏 pic.twitter.com/QulzSqWf3k— Ajay Devgn (@ajaydevgn) May 24, 2025
सुनील शेट्टी बोले- पूरी तरह सदमे में हूं
अभिनेता सुनील शेट्टी ने मुकुल देव के निधन पर दुख जताते हुए एक्स पर लिखा, ‘मैं पूरी तरह सदमे में हूं और दुखी हूं। मुकुल बहुत जल्दी चले गए। इस कठिन समय में ईश्वर उनके परिवार को ताकत दे।’
Absolutely shocked and heartbroken. Gone too soon. Praying for strength in this difficult time. pic.twitter.com/ymf4JHyoi9
— Suniel Shetty (@SunielVShetty) May 24, 2025
सुष्मिता सेन ने इस तरह किया याद
मुकुल देव की पहली को-स्टार रहीं अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने मुकुल को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी फोटो इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा कर उन्हें याद किया। उन्होंने लिखा, ‘ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दे।’
दीपशिखा ने साझा की पुरानी तस्वीर
टीवी अभिनेत्री और मुकुल देव की दोस्त रहीं दीपशिखा नागपाल ने मुकुल के निधन पर दुख जताते हुए इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की। दीपशिखा ने मुकुल के साथ पुरानी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, मुझे यकीन नहीं हो रहा है। RIP
सोनू सूद ने किया याद
मुकुल के साथ फिल्म ‘आर राजकुमार’ में नजर आए अभिनेता सोनू सूद ने भी उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए एक्स पर लिखा, ‘RIP मुकुल भाई। हम सब आपको हमेशा याद करेंगे।’
Really upset with the sad news of dear Mukul leaving us so soon. A powerhouse performer and a lovely person. My deepest condolences to @RahulDevRising @mugdhagodse267 and the entire family. God be with you all during these tough times. 🙏🏻🙏🏻🙏🏻. Om Shanti. pic.twitter.com/48ARopc9vk
— Neil Nitin Mukesh (@NeilNMukesh) May 24, 2025
विंदू ने पुराना वीडियो शेयर कर किया याद
मुकुल देव के साथ ‘सन ऑफ सरदार’ में काम कर चुके अभिनेता विंदू दारा सिंह ने भी मुकुल देव के निधन पर दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट में लिखा, ‘RIP मेरे भाई मुकुल देव। तुम्हारे साथ बिताया गया समय हमेशा संजो कर रखा जाएगा और ‘सन ऑफ सरदार 2’ तुम्हारा आखिरी काम होगा। जहां आप लोगों को खुश करेंगे और उन्हें हंसाते हुए लोटपोट कर देंगे।’
Heartbreaking… Saddened… #MukulDev… A talented actor who had the privilege of working with legends like #DilipKumar [in #Qila] and #AmitabhBachchan [in #Kohram] early in his career… Heartfelt condolences to his family… #OmShanti 🙏🙏🙏 pic.twitter.com/xVpqDrNZRj
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 24, 2025
अंत द एंड में आखिरी बार आए थे नजर
धारावाहिक ‘मुमकिन’ (1996) से अभिनय की शुरुआत करने वाले मुकुल देव ने ‘फियर फैक्टर इंडिया’ का पहला सीजन होस्ट किया था। फिल्मों में उनकी शुरुआत ‘दस्तक’ से हुई थी, जिसमें उन्होंने एसीपी रोहित मल्होत्रा का किरदार निभाया था। पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन की भी ये पहली फिल्म थी। वो आखिरी बार 2022 में आई फिल्म ‘अंत द एंड’ में नजर आए थे।
No Comments: