header advertisement

Mirai Worldwide Collection: 100 करोड़ के पार पहुंची तेजा सज्जा की ‘मिराय’, फिल्म की स्टारकास्ट ने जताया आभार

Mirai Worldwide Collection Report: तेजा सज्जा की फिल्म 'मिराय' का जलवा सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी देखने को मिल रहा है। फिल्म वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में 6 दिनों में 100 करोड़ के आकंड़े को पार कर चुकी है।

तेलुगु सिनेमा की सुपरहीरो फिल्म ‘मिराय’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। 12 सितंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने महज छह दिनों में ही 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। इस शानदार सफलता के बाद फिल्म की स्टारकास्ट ने ऑडियंस का आभार जताया है।

ओपनिंग से ही बनाया खास रिकॉर्ड
रिलीज के पहले ही दिन ‘मिराय’ ने 13 करोड़ रुपये की जोरदार कमाई की थी। दूसरे दिन यह आंकड़ा बढ़कर 15 करोड़ रुपये पर पहुंचा और तीसरे दिन फिल्म ने 16.6 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया। चौथे दिन 5.96 करोड़ रुपये की कमाई के साथ फिल्म का भारतीय नेट कलेक्शन 51.24 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। शुरुआती चार दिनों के आंकड़े ही साफ कर चुके थे कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लंबी रेस दौड़ने वाली है।
फिल्म को मिली वर्ल्डवाइड सफलता
सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी ‘मिराय’ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म ने छह दिनों में ही वैश्विक स्तर पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया। वहीं, नॉर्थ अमेरिका में भी इसने 2 मिलियन डॉलर यानी लगभग 16.6 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। पॉजिटिव रिव्यू और वर्ड ऑफ माउथ फिल्म की सफलता में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं।

स्टारकास्ट ने जताया फैंस का आभार
मुख्य भूमिका निभाने वाले तेजा सज्जा ने सोशल मीडिया पर फैंस को धन्यवाद देते हुए लिखा कि यह सब केवल दर्शकों के प्यार और समर्थन से संभव हुआ है। बता दें कि तेजा की पिछली फिल्म ‘हनु-मान’ भी 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई थी।

वहीं, अभिनेता मनोज मंचू ने भी दर्शकों का आभार जताते हुए कहा कि यह केवल एक फिल्म की सफलता नहीं बल्कि अच्छे सिनेमा की जीत है। उन्होंने विशेष तौर पर फैमिली ऑडियंस का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने ‘मिराय’ को बड़े स्तर पर अपनाया।
फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट
कार्तिक गट्टामनेनी के निर्देशन में बनी ‘मिराय’ की कहानी नौ प्राचीन ग्रंथों के इर्द-गिर्द घूमती है। इन ग्रंथों में ऐसी अद्भुत शक्तियां छुपी हैं जिनसे इंसान देवता बन सकता है। कहानी में दिखाया गया है कि सम्राट अशोक ने इन ग्रंथों को सुरक्षित रखने के लिए अलग-अलग योद्धाओं को जिम्मेदारी सौंपी थी।

फिल्म में तेजा सज्जा और मनोज मांचू के साथ रितिका नायक, श्रिया सरन, जगपति बाबू और जयराम जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं। इसे टीजी विश्व प्रसाद और कृति प्रसाद ने पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले प्रोड्यूस किया है। फिल्म का लेखन और निर्देशन कार्तिक गट्टामनेनी ने किया है और सिनेमैटोग्राफी की कमान भी उन्होंने ही संभाली है। एडिटर श्रीकर प्रसाद और म्यूजिक कंपोज़र गौरा हरी ने फिल्म की तकनीकी टीम को और मजबूत बनाया है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics