‘आसपास के लोगों पर भरोसा करते हैं गोविंदा’
निर्माता और सीबीएफसी के पूर्व चीफ पहलाज निहलानी ने हाल ही में गोविंदा की तारीफ की। उन्होंने कहा कि वे बहुत भोले हैं, मगर उनके आसपास के लोग अच्छे नहीं रहे। गोविंदा ने ऐसे ही लोगों पर भरोसा किया। हाल ही में पहलाज निहलानी ने विक्की लालवानी के साथ बातचीत में कहा, ‘गोविंदा ऑलराउंडर रहे हैं। उन्होंने अपना करियर बहुत अच्छे से संभाला। मगर वह लोगों पर आसानी से भरोसा कर लेते हैं और उनके आस-पास का माहौल अच्छा नहीं है, इसलिए वे भटक जाते हैं।
डेविड धवन पर लगाया गोविंदा को भड़काने का आरोप
पहलाज निहलानी ने गोविंदा को लेकर आगे कहा, ‘वह पंडितों (ज्योतिषियों, भविष्यवक्ताओं) की संगति में रहते हैं और उनके आस-पास का माहौल और वह जिस पर विश्वास करते हैं, उससे प्रभावित हैं। लेकिन लोग उन बातचीत को गंभीरता से नहीं लेते। इस तरह की बातचीत और यह ऑरा फिल्म इंडस्ट्री में उनके करियर के लिए हानिकारक है’। पहलाज निहलानी ने आगे कहा कि डेविड धवन की वजह से गोविंदा ने उनके साथ काम करना बंद किया। निर्माता ने कहा, ‘डेविड धवन ने गोविंदा के दिमाग में मेरे खिलाफ जहर भर दिया था’।
बोले- ‘सलमान खान और डेविड ने की एक्टिंग’
पहलाज निहलानी ने गोविंदा को लेकर बात करते हुए कहा कि वे इतने भोले हैं कि उन्हें ऐसा महसूस कराया गया कि सलमान खान और डेविड धवन ने उन्हें ‘पार्टनर’ में कास्ट करके उनकी मदद की है। उन्होंने कहा, ‘गोविंदा इतने भोले हैं कि ‘पार्टनर’ में डेविड धवन चाहते थे कि गोविंदा ही वह किरदार निभाएं। लेकिन, यह दावा किया गया कि डेविड और सलमान ने गोविंदा के करियर में आए ढलान के दौरान उनकी मदद की। गोविंदा को उन्होंने ऐसे दिखाया कि उन्होंने मदद की है। हकीकत ये थी कि वे खुद चाहते थे कि ये रोल सिर्फ गोविंदा ही निभाएं’।
क्यों बिगड़े डेविड धवन से रिश्ते?
पहलाज निहलानी ने इसका भी जिक्र किया कि उनके और डेविड धवन के बीच क्या गलत हुआ? पहलाज ने ‘आंखें’ के बारे में बात की। उन्होंने कहा, ‘कहानी मेरी थी, पटकथा मैंने लिखी थी। संवाद अनीस बज्मी ने लिखे थे। मैं गाने भी रिकॉर्ड करता था और उन्हें शूट करता था। डेविड सिर्फ सीन शूट करने के लिए वहां थे। असल में, वे क्लाइमेक्स शूट करने के दौरान 27 दिनों तक गैरहाजिर भी रहे। वे दूसरी फिल्म की शूटिंग के लिए मुंबई आए थे। मैंने बचा हुआ सारा काम किया। मैंने ज्यादातर एक्शन सीक्वेंस शूट किए। हमारी सभी फिल्मों में उन्होंने ऐसा ही किया’।
No Comments: