header advertisement

राशि खन्ना ने हैदराबाद में खरीदा सपनों का आशियाना, नए घर में एक्ट्रेस पूजा-पाठ करती आईं नजर

नई दिल्ली। साउथ सिनेमा से लेकर बॉलीवुड तक अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस राशि खन्ना आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने हिंदी सिनेमा में मद्रास कैफे से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्हें कई फिल्मों में देखा गया, लेकिन एक्ट्रेस को पहचान शाहिद कपूर की पॉपुलर वेब सीरीज ‘फर्जी’ से मिली। इसके बाद वह हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ ‘योद्धा’ में दिखाई दी थीं। फिल्मों में बेहतरीन अभिनय दिखाने के बाद अब एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में हैं। दरअसल, राशि ने हैदराबाद ने घर खरीदा है, जिसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं।

योद्धा एक्ट्रेस राशि खन्ना ने हाल ही में हैदराबाद ने अपना घर खरीद लिया है। इसके साथ ही यह भी बता दें कि यह एक्ट्रेस का पहला घर नहीं है, बल्कि इससे पहले भी वह 2 घर खरीद चुकी हैं। ऐसे में अब तीसरा घर खरीदने पर फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं। राशि के नए घर में उनके पूजा-पाठ करते हुए कई तस्वीरें सामने आई हैं। इन फोटोज में एक्ट्रेस अपने परिवार और दोस्तों के साथ गृहप्रवेश करते हुए दिखाई दे रही हैं।

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस एथनिक ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। पिंक कलर का सूट पहने वह पूजा करते हुए नजर आ रही हैं। इस दौरान उनके साथ उनकी मां और उनके कुछ करीबी रिश्तेदार भी हैं। राशि खन्ना के वर्क फ्रंट की बात करें, तो एक्ट्रेस हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ योद्धा में दिखाई दी थीं। अब उनकी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ आने वाली है, जिसमें वह विक्रांत मैसी के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए नजर आएंगी। इसके साथ ही उनकी तमिल फिल्म ‘अरनमनई 4’ और तेलुगु फिल्म ‘तेलुसु कड़ा’ भी पाइपलाइन में है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics