यूपी में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली है। गोरखपुर सीट से भाजपा ने सांसद रवि किशन शुक्ल को दूसरी बार मैदान में उतारा था और उत्तर प्रदेश की गोरखपुर लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की है। वहीं इंडिया ब्लॉक ने समाजवादी पार्टी (सपा) ने काजल निषाद को टिकट दिया था, लेकिन इस चुनाव को बीजेपी के रवि किशन ने जीत लिया है। गोरखपुर सीट पर 1991 से लेकर 2019 तक भाजपा का कब्जा देखने को मिला। रवि किशन ने 585834 वोट से जीत हासिल की है और वहीं काजल निषाद को 482308 वोट मिले हैं।
बता दें कि भाजपा के रवि किशन को 585834 वोट से जीत मिली है। वहीं सपा उम्मीदवार काजल निषाद को 482308 वोट मिले हैं। वहीं बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार जावेद शिमानी को 55781 वोट मिले हैं। बता दें कि रवि किशन ने मतगणना को लेकर कहा कि ‘पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में हमारे द्वारा जो जनता की सेवा हुई, जनता उसका प्रसाद दे रही है। सभी लोगों का दिल से धन्यवाद।’
बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव 2014 में यहां से सीएम योगी आदित्यनाथ को जबरदस्त जीत हासिल की थी। इस दौरान उन्हें चुनाव में 5,39,127 वोट मिले थे। वहीं सपा उम्मीदवार राजमती निषाद को 2,26,344 वोट मिले थे। हालांकि भाजपा की टिकट पर साल 2019 में भाजपा ने रवि किशन को अपना उम्मीदवार बनया था। रवि किशन को यहां 7,17,122 वोट मिले थे। जबकि सपा के रामभुआल निषाद को 415458 वोट मिले थे। बता दें कि इस चुनाव रवि किशन को जीत मिली थी।
No Comments: