धनुष और ऐश्वर्या का रिश्ता 18 साल चला। 2004 में कपल की शादी हुई थी। उस वक्त धनुष 21 और ऐश्वर्या 23 साल की थीं। यानी ऐश्वर्या धनुष से दो साल बड़ी हैं। कपल के दो बेटे यात्रा और लिंगा हैं। 17 जनवरी 2022 को धनुष ने ऐश्वर्या के साथ सेपरेशन का ऐलान किया। उन्होंने अपने बयान में लिखा था, “18 साल तक दोस्त, कपल, पैरेंट्स और एक-दूसरे के शुभचिंतक के तौर पर साथ रहे। यह जर्नी ग्रोथ, अंडरस्टैंडिंग, एडजस्टिंग उर एडाप्टिंग की रही। आज हम वहां खड़े हैं, जहां से हमारे रास्ते अलग हो गए हैं। ऐश्वर्या और मैंने कपल के तौर पर अलग होने और बेहतरी के लिए व्यक्तिगत तौर पर एक-दूसरे को समझने के लिए समय लेने का फैसला कर लिया है।”
No Comments: