header advertisement

Muzammil Ibrahim: कौन हैं दीपिका को डेट करने का दावा करने वाले मुज्जमिल? 18 साल का करियर और सिर्फ 3 फिल्में

Who is Muzammil Ibrahim: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को लेकर अभिनेता मुजम्मिल इब्राहिम ने दावा किया है कि वो उनके रिलेशनशिप में थे। आखिर कौन हैं मुजम्मिल, चलिए आपको बताते हैं।

बॉलीवुड में मॉडलिंग से शुरुआत करने वाले एक्टर मुजम्मिल इब्राहिम एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह है उनका नया खुलासा, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि वो करियर की शुरुआत में दीपिका पादुकोण को दो साल तक डेट कर चुके हैं। इस दावे के बाद अब अभिनेता मुजम्मिल इब्राहिम सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। चलिए आपको बताते हैं आखिर कौन हैं मुजम्मिल, जिन्हें दो बार बहादुरी पुरस्कार भी मिला है।

कौन हैं मुजम्मिल इब्राहिम?
25 अगस्त 1986 को श्रीनगर में जन्मे मुजम्मिल इब्राहिम एक नेशनल स्विमिंग चैंपियन, मॉडल और एक्टर हैं। वो 8 साल की उम्र में बहादुरी के लिए राष्ट्रपति से ‘जीवन रक्षक पदक’ पा चुके हैं। 2009 में भी उन्होंने गोवा में एक बुजुर्ग महिला की जान बचाई, जिसके लिए उन्हें ‘गॉडफ्रे फिलिप्स ब्रेवरी अवॉर्ड’ से नवाजा गया।
मुजम्मिल ने साल 2003 में ‘ग्लैडरैग्स मैनहंट इंडिया’ प्रतियोगिता जीती और ‘मिस्टर इंडिया’ का खिताब अपने नाम किया। पढ़ाई के दौरान वो दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग कर रहे थे।मॉडलिंग से बॉलीवुड तक का सफर 
साल 2004 में परिवार के साथ कश्मीर छोड़ मुंबई आ बसे मुजम्मिल ने मॉडलिंग में कदम रखा और जीक्यू द्वारा ‘बेस्ट मेल मॉडल’ का खिताब भी पाया। फिर साल 2007 में पूजा भट्ट की फिल्म ‘धोखा’ से उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू किया, जिसमें उन्हें काफी सराहना मिली, हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर सकी।

दीपिका संग रिश्ते का दावा
मुजम्मिल ने सिद्धार्थ कनन के साथ एक इंटरव्यू में कहा कि वो और दीपिका पादुकोण लगभग दो साल तक रिलेशनशिप में रहे। उस वक्त दोनों ही अपने करियर की शुरुआत कर रहे थे और दीपिका मुंबई में नई थीं। उन्होंने बताया कि दीपिका ने ही उन्हें डेट पर चलने को कहा था और दोनों रिक्शा में घूमने जाया करते थे। मुजम्मिल ने ये भी कहा, ‘वो बहुत कॉन्फिडेंट थीं क्योंकि वह प्रकाश पादुकोण की बेटी हैं, इसलिए सब उन्हें जानते थे। दो साल बाद हमारा ब्रेकअप हो गया।’

दीपिका का शुरुआती करियर
दीपिका पादुकोण ने 2006 में कन्नड़ फिल्म ‘ऐश्वर्या’ से अभिनय की शुरुआत की और 2007 में ‘ओम शांति ओम’ से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री की। अभिनय में आने से पहले वो भी मॉडलिंग करती थीं और यहीं से दोनों की मुलाकात की शुरुआत हुई।

मुजम्मिल इब्राहिम की फिल्में
मुजम्मिल ने ‘धोखा’ के बाद ‘हॉर्न ओके प्लीज’ (2009) और ‘विल यू मैरी मी?’ (2012) जैसी फिल्मों में काम किया। 2020 में वो वेब सीरीज ‘स्पेशल ऑप्स’ में नजर आए, जिसमें उन्होंने ‘अविनाश’ का किरदार निभाया। इसके अलावा वो लकी अली के म्यूजिक वीडियो ‘कभी ऐसा लगता है’ और ‘तेरी याद जब आती है’ में भी दिखाई दिए हैं।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics