बॉलीवुड में मॉडलिंग से शुरुआत करने वाले एक्टर मुजम्मिल इब्राहिम एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह है उनका नया खुलासा, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि वो करियर की शुरुआत में दीपिका पादुकोण को दो साल तक डेट कर चुके हैं। इस दावे के बाद अब अभिनेता मुजम्मिल इब्राहिम सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। चलिए आपको बताते हैं आखिर कौन हैं मुजम्मिल, जिन्हें दो बार बहादुरी पुरस्कार भी मिला है।
दीपिका संग रिश्ते का दावा
मुजम्मिल ने सिद्धार्थ कनन के साथ एक इंटरव्यू में कहा कि वो और दीपिका पादुकोण लगभग दो साल तक रिलेशनशिप में रहे। उस वक्त दोनों ही अपने करियर की शुरुआत कर रहे थे और दीपिका मुंबई में नई थीं। उन्होंने बताया कि दीपिका ने ही उन्हें डेट पर चलने को कहा था और दोनों रिक्शा में घूमने जाया करते थे। मुजम्मिल ने ये भी कहा, ‘वो बहुत कॉन्फिडेंट थीं क्योंकि वह प्रकाश पादुकोण की बेटी हैं, इसलिए सब उन्हें जानते थे। दो साल बाद हमारा ब्रेकअप हो गया।’
दीपिका का शुरुआती करियर
दीपिका पादुकोण ने 2006 में कन्नड़ फिल्म ‘ऐश्वर्या’ से अभिनय की शुरुआत की और 2007 में ‘ओम शांति ओम’ से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री की। अभिनय में आने से पहले वो भी मॉडलिंग करती थीं और यहीं से दोनों की मुलाकात की शुरुआत हुई।
मुजम्मिल इब्राहिम की फिल्में
मुजम्मिल ने ‘धोखा’ के बाद ‘हॉर्न ओके प्लीज’ (2009) और ‘विल यू मैरी मी?’ (2012) जैसी फिल्मों में काम किया। 2020 में वो वेब सीरीज ‘स्पेशल ऑप्स’ में नजर आए, जिसमें उन्होंने ‘अविनाश’ का किरदार निभाया। इसके अलावा वो लकी अली के म्यूजिक वीडियो ‘कभी ऐसा लगता है’ और ‘तेरी याद जब आती है’ में भी दिखाई दिए हैं।
No Comments: