Delhi Fire: आधी रात दिल्ली में कार में लगी आग, जिंदा जलकर एक शख्स की हुई मौत
दिल्ली में बीती रात एक बड़ा हादसा हो गया। नजफगढ़-बिजवासन रोड पर एक कार में अचानक आग लग गई। जिसकी वजह से एक शख्स की मौत हो गई।
दिल्ली के नजफगढ़-बिजवासन में बीती रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक कार में अचानक से आग लग गई। यह हादसा नजफगढ़-बिजवासन रोड पर हुआ। कार में अचानक धुआं निकलने लगा और कुछ ही पलों में कार धू-धू कर जलने लगी। हादसे में एक शख्स की जिंदा जलकर मौत हो गई।
चाणक्यपुरी इलाके में बिजवासन रोड फ्लाईओवर पर एक कार में आग लगने से एक शख्स की जलकर मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि घटना सोमवार रात करीब 10:32 बजे हुई, जिसके बाद दिल्ली अग्निशमन सेवा के दमकलकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे। घटना स्थल पर दो दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंचीं।
डीएफएस अधिकारियों ने आग बुझाई और जली हुई गाड़ी की जांच की तो कार के अंदर एक जला हुआ शव मिला। कार की पहचान और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। हालांकि, घटना के आसपास की सटीक परिस्थितियां स्पष्ट नहीं हैं। लेकिन अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि यह दुर्घटना थी, कोई साजिश थी या कोई और कारण था। पुलिस ने बताया कि आग टोयोटा ग्लैंजा कार में लगी थी। कार के अंदर एक अज्ञात जला हुआ शव मिला। पुलिस स्टेशन कापसहेड़ा से आईओ एच/सी जय राम और एफएसएल टीम मौके पर मौजूद थी।
No Comments: