header advertisement

बेटियों संग मां ने दी जान: कमरे में इस हाल में मिले शव… लोग सन्न; मकान मालिक ने महिला को लेकर किया ये खुलासा

शुरुआती जांच में पता लगा कि तीनों ने पाउडर रूप में मौजूद जहरीला पदार्थ को चाय में पीकर खुदकुशी की है। पुलिस को कमरे से पाउडर रूप में जहरीला पदार्थ मिला है।

नई दिल्ली के बदरपुर थाना क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला पूजा ने अपनी दो बेटियों (18 व 9 वर्ष ) के साथ जहरीला पदार्थ खा कर जान दे दी। घटना चार-पांच दिन पुरानी बताई जा रही है। घर से दुर्गंध आने पर पुलिस को सूचना दी गई। शुरुआती जांच में पता लगा कि तीनों ने पाउडर रूप में मौजूद जहरीला पदार्थ को चाय में पीकर खुदकुशी की है। पुलिस को कमरे से पाउडर रूप में जहरीला पदार्थ मिला है। शुरुआती जांच में पुलिस को पता लगा कि आर्थिक तंगी के कारण महिला ने बेटियों के साथ खुदकुशी की है।

दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस उपायुक्त रवि कुमार सिंह ने बताया कि यह घटना बदरपुर थाना क्षेत्र के मोलरबंद इलाके की है। पुलिस को बुधवार शाम को एक पीसीआर कॉल मिली थी। शिकायत करने वाले व्यक्ति ने एक घर से दुर्गंध आने की बात कही और ये भी सूचना दी कि घर में तीन लोग रह रहे थे और ऐसा लगता है कि उन्होंने आत्महत्या कर ली है। सूचना के बाद एसीपी और एसएचओ घटनास्थल पर पहुंचे। शवों की शिनाख्त पूजा (42) और उनकी 18 व 9 वर्ष की दो बेटियों के रूप में हुई। तीनों के शवों के मुंह से झाग निकल रहे थे। शव सड़ी-गली हालत में थे। छोटी बेटी का शव पलंग पर था, जबकि पूजा व बड़ी बेटी का शव नीचे पड़े हुए थे। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है।
पिछले दो महीनों से नहीं दिया था किराया
पुलिस उपायुक्त सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि शव लगभग 4-5 दिन पुराने हैं। महिला और बेटियं ने कोई जहरीला पदार्थ खाया है। प्राथमिक जांच में सुसाइड की वजह आर्थिक संकट लग रही है, क्योंकि उन्होंने पिछले दो महीनों से किराया नहीं दिया है। क्राइम टीम को मौके पर बुलाया गया है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
जांच में मिले तीन चाय के कप
जिला पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कमरे में चाय के तीन कप मिले हैं। ऐसा लग रहा है कि जहरीला पदार्थ चाय में मिलाकर पिया है। मौके से पाउडर के रूप में जहरीले पदार्थ का रैपर भी मिला है। वहीं, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कमरे में गैस पर कुकर में बने हुए चावल मिले है। मगर किसी के चावल खाने के साक्ष्य नहीं मिले हैं। चावल ज्यो के त्यो हैं। ऐसा लग रहा है कि खाना खाने से पहले ही मां बेटियों ने खुदकुशी कर ली।
मकान मालिक को कहा था, पति की हो गई है मौत
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पूजा अपनी दोनों बेटियों साथ यहां चार-पांच महीने से रह रही थी। उसने मकान मालिक को बताया था कि उसके पति संतोष की मौत हो चुकी है। मगर पुलिस को जांच में ये भी पता लगा है कि पति पूजा से अलग गुरुग्राम में रहता है और कैब चलाता है। हालांकि, उसे कभी पूजा व बेटियों के पास नहीं देखा गया। पुलिस ये जांच कर रही है कि आखिर  पूजा ने पति के मरने की बात क्यों कही।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics